भदोही – कोविड-19 की वैक्सीनेशन का कार्य तेजी

भदोही जनपद में कोविड-19 की वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से जारी है पूर्व मंत्री व भाजपा के विधायक दीनानाथ भास्कर ने अपने परिजनों के साथ वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाया है साथ ही बड़ी संख्या में जिले के कई अस्पतालों में अन्य लोगों के द्वारा भी वैक्सीन लगवाई जा रही है।

भदोही जनपद के जिला अस्पताल समेत अन्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के टीकाकरण केंद्रों पर कोविड-19 की वैक्सीन लगाने का कार्य तेजी से जारी है बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग वैक्सीन लगवाने पहुंच रहे हैं भदोही जनपद के औराई से भाजपा के विधायक दीनानाथ भास्कर अपने परिजनों के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे जहां उन्होंने वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाया है इस मौके पर विधायक ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग वैक्सीन को लगवाए और 18 वर्ष की उम्र के लोग अपना रजिस्ट्रेशन कराएं और आने वाली 1 तारीख से ज्यादा से ज्यादा अस्पतालों में पहुंचकर कोविड-19 की वैक्सीन जरूर लगवाएं साथ ही उन्होंने कहा कि कोविड-19 की जो गाइडलाइन है सभी लोग उसका पालन करें ।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें