भदोही- 18 वर्ष से ज्यादा की आयु के लोगों कोविड-19 वैक्सीनेशन शुरू

भदोही जनपद में आज से 18 वर्ष से ज्यादा की आयु के लोगों को कोविड-19 के टीके लगना शुरू हो गया है वैक्सीनेशन केंद्रों पर पहुंचकर क्षेत्र के लोग वैक्सीन लगवा रहे हैं वैक्सीनेशन के महा अभियान को सफलता मिले इसके मद्देनजर जनपद की जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के द्वारा केंद्रों का निरीक्षण किया गया है।

भदोही जनपद के आठ अस्पतालों में कोविड-19 की वैक्सीन लगाई जा रही है । दो अस्पतालों में अभिभावक स्पेशल केंद्र बनाए गए हैं जहां 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों के अभिभावक पहुंचकर वैक्सीन लगवा सकते हैं वैक्सीन लगवाने के लिए पंजीकरण को अनिवार्य किया गया है जिलाधिकारी ने औराई समेत क्षेत्र के कई वैक्सीनेशन केंद्रों का निरीक्षण किया है और जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं भाजपा के विधायक दीनानाथ भास्कर भी वैक्सीनेशन केंद्रों पर पहुंचे विधायक ने कहा कि सभी लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी जो लोग अपना पंजीकरण नहीं कर पा रहे हैं उनके लिए अस्पतालों और जनसेवा केंद्रों पर व्यवस्था की गई है ।

Report – Anant

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें