भदोही :माधोसिंह रेलवे स्टेशन से ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन तक रेल लाइन के दोहरीकरण

भदोही जनपद की माधोसिंह रेलवे स्टेशन से ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन तक रेल लाइन के दोहरीकरण कार्य का रेल संरक्षा आयुक्त उत्तर पूर्वी सर्किल के द्वारा निरीक्षण किया गया है पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल की मडुवाडीह- प्रयागराज दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत 15 किलोमीटर के बीच का यह कार्य पूरा होने की वजह से रेल संचालन को बड़ा लाभ मिलेगा कार्य पूरा होने के बाद निरीक्षण किया गया है और अब इस मार्ग पर ट्रेने चल सकेगी।

पूर्वोत्तर रेलवे के मंडुवाडीह- प्रयागराज दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत माधोसिंह से ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन तक 15 किलोमीटर रेल खंड का दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण का कार्य पूरा कर लिया गया है इन कार्यों के पूरा होने के बाद रेल संरक्षा आयुक्त के द्वारा निरीक्षण किया गया साथ ही उन्होंने इस मौके पर ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन के निकट नवनिर्मित पावर सब स्टेशन का भी निरीक्षण किया ।रेल संरक्षा आयुक्त मोटर ट्राली के माध्यम से ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन से माधोसिंह स्टेशन तक पहुंचे उसके बाद उन्होंने इस मार्ग पर ट्रेन के माध्यम से भी निरीक्षण किया इस रूट पर रेलवे लाइन दोहरीकरण होने की वजह से अब रेल यातायात और सुगम होगा इसका लाभ रेल यात्रियों को मिलेगा।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें