भदोही – तीन दुकानों से टाटा कंपनी का नकली नमक बरामद

 

भदोही जनपद में टाटा साल्ट कंपनी के नाम पर नकली नमक बेचने का मामला सामने आया है कंपनी के अधिकारियों ने जिले की तीन दुकानों पर छापेमारी की जहां 7 क्विंटल नकली नमक बरामद किया गया है बताया जाता है कि टाटा कंपनी की तरह बनाये गए रैपर में नमक भरकर बेचा जा रहा था।

जनपद के विभिन्न इलाकों से कंपनी को इस बाबत शिकायत दर्ज कराई गई थी कि उनको जो नमक मिल रहा है वह नमक सही नहीं है जिसके बाद कंपनी के कर्मचारियों के द्वारा सर्वे किया गया जिसमें यह पाया गया कि जनपद के 3 दुकानदार नकली नमक की सप्लाई कर रहे थे जो नमक उनकी दुकानों से बेचा जा रहा था वह टाटा कंपनी का नहीं था बल्कि हुबहू टाटा कंपनी जैसे रैपर में नमक भरकर बिक रहा था , 7 क्विंटल नमक कंपनी के अधिकारियों ने बरामद किया है औराई कोतवाली क्षेत्र के बाबूसराय और औराई में दो दुकानों से इन दोनों दुकानदारों पर औराई कोतवाली में कॉपी राइट एक्ट के तहत एफ आई आर दर्ज कराई गई है वही गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के कस्बे से भी एक दुकान से नमक बरामद हुआ है जिस पर केस दर्ज करने के लिए तहरीर दी गई है।

Report- Anant

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें