भदोही में पुलिस की यूपी 112 सेवा का रिस्पांस टाइम लगातार बेहतर होता जा रहा है-यूपी 112 की सेवा में प्रथम स्थान प्राप्त
भदोही जनपद में पुलिस की यूपी 112 सेवा का रिस्पांस टाइम लगातार बेहतर होता जा रहा है नवंबर महीने में पूरे जोन में भदोही को यूपी 112 की सेवा में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है पिछले 9 महीने से जोन स्तर पर भदोही की यूपी 112 टॉप कर रही है।
यूपी 112 पर प्राप्त सूचनाओं के त्वरित निस्तारण व मदद हेतु जनपद में यूपी 112 का रिस्पांस टाइम लगातार बेहतर हो रहा है जोन स्तर पर नवंबर माह में भदोही ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है 8 मिनट से भी कम समय में पुलिस सहायता लोगों तक पहुंच रही है । भदोही पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रदेश में 13 वें स्थान पर जिला है और लगातार प्रयास किया जा रहा है कि रिस्पांस टाइम कम से कम हो और जरूरतमंदों तक पुलिस की सहायता और कम समय में पहुंचे।
बाइट – डॉ अनिल कुमार – एसपी,भदोही
Report:- Girish Pandey
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें