भदोही- सिर पर प्रहार कर हेड कांस्टेबल को उतारा मौत के घाट

खबर भदोही जिले से है जहां सिर पर प्रहार कर हेड कांस्टेबल को मौत के घाट उतार दिया गया है जौनपुर जिले के सुरेरी थाने में तैनात हेड कांस्टेबल भदोही में अपने एक परिचित के घर आए थे जहां उनके परिचित का पड़ोसियों से विवाद हुआ इसी दौरान बीच-बचाव के दौरान हेड कांस्टेबल पर खूंटी से मारने का आरोप है इलाज के दौरान हेड कांस्टेबल की मौत हो गई है।

जौनपुर जिले के सुरेरी थाने में तैनात हेड कांस्टेबल फूलचंद्र मिश्रा की भदोही में मौत हुई है ज्ञानपुर थाना क्षेत्र के सरपतहा में वह अपने साथी अनिल सिंह और मृत्युंजय मिश्रा के साथ कैलाश दुबे के घर आए थे इसी दौरान कैलाश दुबे और उनके पड़ोसियों में जमीन को लेकर विवाद होने लगा ,विवाद के दौरान हेड कांस्टेबल ने हस्तक्षेप किया बताया जाता है कि वह बीच-बचाव कर रहे थे उसी दौरान आरोप है कि विपिन दुबे नाम के व्यक्ति ने खूंटा उखाड़ कर उनके सिर पर मार दिया जिससे हेड कांस्टेबल फूलचंद्र मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गया उनको इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान हेड कांस्टेबल की मौत हो गई है पुलिस ने मामले में घटना में शामिल अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास पुलिस कर रही है।

Report -Anant

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें