Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

भदोही – एल टू कोविड हॉस्पिटल का सांसद और डीएम ने किया निरीक्षण।

MP and DM of Bahdohi inspected Covid Hospital

MP and DM of Bahdohi inspected Covid Hospital

भदोही – एल टू कोविड हॉस्पिटल का सांसद और डीएम ने किया निरीक्षण।

खबर भदोही जिले से है जहां कोविड L2 हॉस्पिटल का सांसद और जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया गया है इस मौके पर सांसद और जिलाधिकारी ने मरीजों के परिजनों से मुलाकात की और मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया है सांसद रमेश चंद बिंद ने कहा कि भदोही जनपद का कुछ दिनों में मुख्यमंत्री दौरा कर सकते है।

भदोही जनपद के L2 कोविड हॉस्पिटल में 59 मरीज एडमिट है मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं के मद्देनजर सांसद रमेश चंद बिंद और जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने अस्पताल पर पहुंचकर निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने मरीजों के परिजनों से मुलाकात की है और मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं के मद्देनजर चर्चा की है इस दौरान मरीजों के परिजनों ने मिलने वाली सुविधाओं को बेहतर बताया । सांसद रमेश चंद बिंद ने कहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आने वाले दिनों में जिले में आने की संभावना है साथ ही उन्होंने कहा कि भदोही जनपद में वर्तमान में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है L2 हॉस्पिटल और जिला मुख्यालय पर ऑक्सीजन प्लांट लगाया जायेगा, उन्होंने कहा कि कालीन उद्योग से जुड़ी संस्था एकमा ने 35 लाख रुपए और उन्होंने भी 35 लाख रुपये अपनी निधि से दिए हैं इसके अलावा रुपए कि जो भी जरूरत होगी उसको पूरा किया जायेगा ऑक्सीजन प्लांट के लिए धन की कमी नही होने दी जायेगी।

Report : Anant

Related posts

बरेली: के के हॉस्पिटल पर लगा गलत ब्लड रिपोर्ट देने का आरोप

Shani Mishra
6 years ago

मथुरा- एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने की बड़ी कार्यवाही

Desk
2 years ago

राजनीतिक बकरीद: अखिलेश को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाया गया, चाचा की पावर हुई ‘डबल’

Kamal Tiwari
8 years ago
Exit mobile version