भदोही:  खबर उत्तर प्रदेश के भदोही जिले से है जहां मामूली कहासुनी के बाद एक 35 वर्षीय व्यक्ति को लाइसेंसी बंदूक से गोली मार दी गई है गोली मारने की घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है गोली लगने से घायल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है जिसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं पुलिस ने गोली मारने वाले एक आरोपी को बंदूक के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात।

सीसीटीवी कैमरे की यह तस्वीरे भदोही जनपद की है जहां भदोही कोतवाली क्षेत्र के कारपेट सिटी के पास मामूली कहासुनी के बाद एक 35 वर्षीय व्यक्ति को लाइसेंसी बंदूक से गोली मारी गई है तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि गोली मारने वाला आरोपी अली मोहम्मद बाइक से अपनी लाइसेंसी बंदूक लेकर आता है और वह शिव शंकर पटेल नाम के व्यक्ति को गोली मारता है आरोपी एक बार नहीं बल्कि 3 बार अलग-अलग जगहों पर फायर करता है जिसमें शिव शंकर पटेल को गोली लगती है गोली मारने के बाद आरोपी अपने दो साथियों के साथ बाइक पर बैठकर फरार हो जाता है ।

मामूली विवाद बना कारण।

पुलिस के मुताबिक गोली मारने वाले गिरफ्तार किए गए व्यक्ति ने पूछताछ में बताया है कि शिव शंकर पटेल जिसको गोली लगी है वह आरोपी की जमीन पर जेसीबी से मिट्टी की खुदाई कर रहा था जिसको लेकर दोनों में विवाद हुआ और उसके बाद आरोपी अपने घर गया जहां से वह लाइसेंसी बंदूक लेकर मौके पर पहुंचा और उसने तीन बार फायर किया है जिसमें शिव शंकर पटेल को गोली लग गई।

पुलिस ने की कार्यवाही,गिरफ़्तार।

शिव शंकर को इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया गया है इस मामले में पुलिस ने तीन लोगो पर मुकदमा दर्ज किया है जिसमें गोली मारने वाले आरोपी अली मोहम्मद को पुलिस ने लाइसेंसी बंदूक, दो जिंदा कारतूस तथा तीन कारतूस के खोखे के साथ गिरफ्तार किया है। इस मामले में दो आरोपी अभी फरार हैं जिनकी तलाश पुलिस के द्वारा की जा रही है।

-अनन्तदेव पांडे

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें