Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

भदोही: पुलिस ने पानी के टैंकर में बनाये गए गुप्त स्थान से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब की खेप बरामद की

भदोही:  उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में पुलिस ने एक पानी के टैंकर में बनाये गए गुप्त स्थान से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है बरामद शराब की कीमत साढ़े नौ लाख रुपया बताई जा रही है l शराब की यह बड़ी खेप हरियाणा से बिहार भेजी जा रही थी आशंका जताई जा रही है कि बिहार चुनाव में इस शराब का प्रयोग हो सकता था l

गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के चकपडोना इलाके से पुलिस ने एक पानी के टैंकर से शराब की यह बड़ी खेप बरामद की है मुखबिर की सूचना पर जब पुलिस ने टेंकर की जाँच की तो देखने से पानी का टेंकर समझ आया टेंकर के नल को चालू किया गया तो उससे पानी निकल रहा था जब गहराई से पुलिस ने जाँच की तो सामने के हिस्से में एक छोटा सा दरवाजा नजर आया जब उसे खोला गया तो टेंकर के अंदर अवैध अंग्रेजी शराब की पेटिया भरी हुई थी पानी भरने का एक करीब 100 लीटर का छोटा सा टैंक अंदर बना था पुलिस के मुताबिक पानी के टेंकर को इसलिए इस अलग तरह से बनाया गया था जिससे पुलिस से बचा जा सके।

मुखबिर की सूचना पर ने अंग्रेजी अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद की है 150 पेटी में जिसमे तीन हजार अंग्रेजी शराब की शीशी बरामद की गई है l पुलिस ने जिस समय छापेमारी की उस दौरान तस्कर फरार होने में सफल रहे हैं शराब के साथ पुलिस ने मौके से एक बोलेरो गाड़ी भी बरामद की है पुलिस अधीक्षक ने बताया की पानी के टेंकर में 130 पेटी और बोलेरो गाडी में 20 पेटी शराब बरामद हुई है l

इनपुट: अनन्तदेव पांडे

Related posts

5 KD पहुंचे CM अखिलेश, उम्मीदवारों के साथ कर रहे हैं बैठक!

Divyang Dixit
8 years ago

टीपू नहीं करेंगे पंकज के खिलाफ प्रचार, निभाएंगे पड़ोसी धर्म!

Sudhir Kumar
8 years ago

अमेठी: अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जेठ ने महिला को पीटा

UP ORG Desk
6 years ago
Exit mobile version