Bhadohi -गंगा नदी का बढता जलस्तर- तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

भदोही जिले में गंगा के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी हुई है जिसकी वजह से गंगा के तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं कई क्षेत्रों में लोगों के घरों में तक पानी चला गया है वही कई गांव ऐसे हैं जहां अब रिहायशी इलाकों में पानी पहुंचना शुरू हो गया है अगर जलस्तर आगे भी बढ़ा तो बड़ी संख्या में लोग प्रभावित होंगे।

भदोही जिले में गंगा खतरे के निशान से 1 मीटर ही नीचे बह रही है पिछले दो दिनों में गंगा के जलस्तर में ज्यादा बढ़ोतरी हुई है रामपुर गंगा घाट पर मंदिर ,शवदाह गृह और कुछ लोगों के घरों में तक पानी पहुंच गया है रामपुर गंगा घाट के पास की रिहायशी बस्ती में गंगा का पानी पहुंचने लगा है इसके अलावा क्षेत्र के सीतामढ़ी, धनतुलसी ,कोनिया, कटरा में गंगा उपजाऊ जमीन का बड़े पैमाने पर कटान कर रही हैं जिस तेजी से गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है अगर आने वाले कुछ घंटे में ऐसे ही बढ़ोतरी होती रही तो बड़ी संख्या में लोगों के घरों में गंगा का पानी पहुंच जाएगा तमाम लोग ऐसे हैं जो गंगा के तटवर्ती इलाकों में रहते हैं अब वह सुरक्षित स्थानों की तरफ भी जाने लगे हैं।

Report – Anant

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें