भदोही:- संगठित अपराध की रीढ पर प्रहार की नीति के तहत- संगठित/पेशेवर अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान

◆शासन स्तर पर चिन्हित सफेदपोश माफिया/गैंगलीडर अभियुक्त विजय मिश्रा द्वारा अपने प्रभाव का प्रयोग कर आपराधिक कृत्यों के अर्जित धन से गैंग के सक्रिय सदस्य सगे पुत्र विष्णु मिश्रा की पत्नी रूपा मिश्रा(बहू) के नाम लखनऊ में क्रय किया गया करोड़ों रुपए का फ्लैट अंतर्गत धारा-14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत किया गया कुर्क
◆कुर्क की गई फ्लैट की कुल कीमत ₹11,55,00,000/- (11 करोड़ 55 लाख रूपये)
◆गैंगस्टर अभियुक्त की आपराधिक कृत्यों के अर्जित धन से क्रय की गई अब तक 50 करोड़ से अधिक सम्पत्ति की जा चुकी है जब्त
◆वर्तमान में जेल में निरुद्ध माफिया विजय मिश्रा के विरुद्ध हत्या, लूट, अपहरण, बलात्कार, मारपीट, सम्पत्ति हड़पने, जालसाजी, रंगदारी सहित गम्भीर अपराधों के कुल 83 अभियोग हैं पंजीकृत

संगठित अपराध की रीढ पर प्रहार की नीति के तहत- संगठित/पेशेवर अपराधियों के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही हेतु डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही के कुशल निर्देशन में भदोही पुलिस व प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में मु0अ0सं0-109/2022 धारा-3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी किया-कलाप (निवारण) अधिनियम थाना गोपीगंज जनपद भदोही से सम्बंधित चिन्हित सफेदपोश माफिया/गैंग लीडर अभियुक्त विजय कुमार मिश्र पुत्र स्व० रामदेव मिश्रा निवासी खपटिहा थाना हण्डिया जनपद प्रयागराज हालपता- कौलापुर थाना गोपीगंज जनपद भदोही द्वारा अपने आर्थिक, भौतिक एवं अनुचित दुनियाबी लाभ हेतु अपने प्रभाव का प्रयोग कर आपराधिक कृत्यों के अर्जित धन से गैंग के सक्रिय सदस्य सगे पुत्र विष्णु मिश्रा की पत्नी रूपा मिश्रा(बहू) के नाम से लखनऊ स्थित विला नंबर 39 रिश्ता मलवरी सुशांत गोल्फ सिटी में फ्लैट रजिस्ट्री कराया गया ताकि अपने अवैध धन को वैध रूप दे सके, जिसकी कुल अनुमानित कीमत ₹11,55,00,000/- (ग्यारह करोड़ पचपन लाख रूपये) अर्जित किया गया है। आपराधिक कृत्यों के अर्जित धन से क्रय की गई उक्त अचल सम्पत्ति को जिला मजिस्ट्रेट भदोही, श्री गौरांग राठी के आदेश अनुपालन में भदोही पुलिस व लखनऊ की संयुक्त टीम द्वारा अन्तर्गत धारा-14(1) उ०प्र० गिरोहवन्द एवं समाज विरोधी किया-कलाप (निवारण) अधिनियम के तहत नियमानुसार जब्तीकरण की कार्यवाही की गई।
गैंग लीडर विजय मिश्रा उपरोक्त की आपराधिक कृत्यों के अर्जित धन से क्रय की गई अब तक 50 करोड़ रुपये से अधिक की अचल सम्पत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही की चुकी है।
चिन्हित माफिया के विरुद्ध हत्या, लूट, अपहरण, बलात्कार, मारपीट, सम्पत्ति हड़पने, जालसाजी, रंगदारी सहित गम्भीर अपराधों के कुल 83 अभियोग पंजीकृत हैं।

Report:- Girish Panday

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें