भदोही – योगी जी भदोही मागें जिला अस्पताल

भदोही जनपद में जिलाधिकारी कार्यालय के सामने 2008 में जिला अस्पताल का निर्माण कार्य शुरू किया गया था लेकिन अभी तक जिला अस्पताल चालू नहीं हो सका है जिसको लेकर बड़ी संख्या में लोगों ने प्रदर्शन कर जिलाधिकारी कार्यालय के सामने तक पैदल मार्च निकाला है और जिला अस्पताल को जल्द से जल्द चालू करने की मांग की है।

जिला मुख्यालय के सामने 2008 में जिला अस्पताल की नींव रखी गई थी करीब 13 साल हो गए हैं लेकिन अभी तक जिला अस्पताल चालू नहीं हो सका है जिला अस्पताल को चालू कराने को लेकर भदोही जनपद के कई वर्ग के लोगों के द्वारा भदोही मांगे जिला अस्पताल मुहिम को चलाया जा रहा है इस मुहिम से जुड़े लोग बड़ी संख्या में निर्माणाधीन जिला अस्पताल पहुंचे जहां लोगों ने पौधरोपण कर प्रदर्शन किया है हाथों में बैनर तख्ती लेकर लोगों ने डीएम कार्यालय के सामने तक पैदल मार्च निकाला और लोगों ने मांग की है कि जिला अस्पताल जल्द से जल्द चालू कराया जाए लोगों का कहना है कि अगर यह अस्पताल समय से चालू हो जाता तो कोरोना के दौरान इस अस्पताल का सदुपयोग हो सकता था तीसरी लहर की भी संभावना जताई जा रही है ऐसे में लोगों को बेहतर चिकित्सकीय सुविधाएं मिले इसको लेकर अस्पताल को जल्द से जल्द चालू कराया जाना चाहिए।

Report – Anant

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें