तीन साल बीत जाने के बाद भी जनता को नहीं मिला कोई अहम तोहफ़ा

  •  सरपतहां (जौनपुर): बुढूपुर गांव में मंगलवार को एक पक्ष के ग्रामीणों ने सांसद कृष्ण प्रताप सिंह का पुतला फूंककर विरोध जताया।
  • जौनपुर सदर लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के सांसद कृष्ण प्रताप सिंह ने क्षेत्र के बुढूपुर गांव को सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत गोद लिया था।
इस विवाद के बाद ग्रामीणों के एक गुट ने सोमवार को विरोध जताया था
  • अब मंगलवार को अशोक, गुलाब, वासुदेव, बुझावन, राम कृपाल, सरोजा, इंद्रावती, मूर्ति देवी सहित अन्य लोगों ने सांसद का पुतला दहन करके अपना विरोध जताया।
  • पुतला फूंकने वालों का कहना है कि चुनाव के समय जिन लोगों ने सांसद का विरोध किया था।
  • अब सांसद उन्हीं लोगों के कहने पर सभा स्थल बदल रहे हैं।
  • ऐसा करने से समर्पित लोगों के मन को ठेस पहुंचा है।
  • जौनपुर -लोकसभा चुनाव को तीन साल हो गये जौनपुर की जनता को कोई खास तोहफ़ा नही मिला
  • जिसे की यहाँ की जनता अपने सांसद की उपलब्धि मे जोड़े ।

https://www.uttarpradesh.org/rate-your-leader/lok-sabha-mp/dr-krishna-pratap-singh/

  • जिले मे पाँच फ्लाईओवर निर्माण की घोषणा हुयी थी लेकिन अभी किसी की बुनियाद नही पड़ी एक ओवर ब्रिज का निर्माण पहले से हो रहा है ।जो अधर मे पड़ा हुआ है ।
  • जौनपुर से मुम्बई के लिये ट्रेन की घोषणा हुयी थी जो की गाजीपुर के जरिये अमल हो पाई ।
  • वर्ष 2016 मे रेल बजट मे जौनपुर मे रेलवे क्रासिंग पर पाँच फ्लाईओवर बनाने की घोषणा हुयी थी ।
  • जिससे मुख्य सड़को पर जाम से निजात मिल सकता था ।लेकिन अब तक सब हवा हवाई रह गया ।
सांसद केपी सिंह ने कहाँ की पाँच ज़रूरी काम करवाने है
  • बदलापुर रेलवे स्टेशन पर कम्पूटरकृत आरक्षण की व्यवस्था करवाना जौनपुर मे बुलेट ट्रेन के ठहराव का प्रयास इसके लिये पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा |
  • फ्लाईओवर का निर्माण इलाहाबाद मार्ग औऱ शाहगंज मार्ग पर कराना |
  • शहर मे सद्भावना पुल के बीच पक्की सीढ़ी का निर्माण ,जिले मे बिजली की दशा मे 6.22कल करोड़ का किया वादा ,
  •  सांसद ड्रा कृष्ण प्रताप सिंह ने सुईथाकला ब्लॉक के बुढ़ूपुर गाँव को गोद लिया था तीन साल मे इस गाँव मे एक भी विकास का कार्य नही हुआ ।
  • यहाँ की पाँच किमी सड़क जर्जर बनी हुयी है इस गाँव मे बिजली भी नही पहुँच पायी |
  •  पूर्व सरकार के ऊर्जा मंत्री शैलेंद्र यादव “ललई” ने इस गाँव मे पावर हाउस का निर्माण करवाया कई घरो मे बिजली पहुँचाने का कार्य किया था |

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें