उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार 31 जुलाई को सुबह से ही भारी संख्या किसानों की भीड़ सड़कों पर नज़र आई. दरअसल भारतीय किसान यूनियन की तरफ से आज लखनऊ में महापंचायत बुलाई गई है. ऐसे में प्रदेश तमाल मंडलों के कोने कोने से किसानों के दल इस महापंचायत में शामिल होने के लिए लखनऊ पहुँच रहे है. भारतीय किसान यूनियन की तरफ इस महापंचायत का आयोजन लखनऊ के झूलेलाल पार्क में किया गया है.

ये भी पढ़ें: मीडिया में चलने वाली ख़बरों पर नज़र रखने का शाह का निर्देश!

किसान बैलगाड़ियों से करेंगे मुख्यमंत्री आवास की तरफ कूंच-

  • राजधानी लखनऊ में भारतीय किसान यूनियन की तरफ से आज लखनऊ में महापंचायत बुलाई गई है.
  • जिसमें शामिल होने के लिए प्रदेश के विभिन्न मंडलों से किसान राजधानी पहुँच रहे हैं.
  • गौरतलब हो कि ये किसान लखनऊ में बैलगाड़ियों के साथ पहुँच रहे हैं.

ये भी पढ़ें :अमित शाह ने की विभाग और प्रकल्प पदाधिकारियों के साथ बैठक!

  • ये महापंचायत लखनऊ के झूलेलाल पार्क में आयोजित की गई है.
  • दोपहर एक बजे सभी किसान बैलगाड़ियों में सवार हो कर मुख्यमंत्री आवस यानी 5 केडी की तरफ कूंच करेंगे.
  • बता दें कि इस महापंचायत के माध्यम से भारतीय किसान यूनियन अपना पूरा शक्ति प्रदर्शन करेगा.

ये भी पढ़ें: बीजेपी सांसद ने लगाये आगरा एसएसपी पर गंभीर आरोप!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें