नोटबंदी से परेशान लोगों की तमाम समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन (अम्बावता) के राष्ट्रीय संगठन मंत्री लालू यादव के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों ने अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर लक्ष्मण मेला मैदान में जोरदार प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि जबतक हमारी मांगे पूरी नहीं होंगी तब तक हमारा प्रदर्शन चलता रहेगा।
यह हैं संगठन की मांगें
- 1- डूडा कॉलोनी मटियारी हरिदासी खेड़ा तकरोही स्थित नगर निगम तहसील सदर लखनऊ की रबु निशा ने बताया कि हम लोग हमारे लड़के बाबू की मृत्यु कुकरैल नाला (बंधा) पर डूब कर लगभग 5 साल पहले हुई थी।
- तब प्रशासन ने हम लोगों को वहां से यहां डूडा कॉलोनी में बसाया था।
- अब पांच साल बाद हम लोगों को आए दिन नगर निगम के अधिकारी कॉलोनी से निकाले जाने की धमकी दे रहे हैं।
- इससे कॉलोनीवासी परेशान हैं इसलिए इनको बेघर न किया जाए।
- सरकार द्वारा उचित शुल्क लेकर स्थाई निवासी की मान्यता करके बिजली कलेक्ट कनेक्शन की व्यवस्था कॉलोनी वासियों के लिए की जाए नहीं तो आंदोलन जारी रहेगा।
- 2- नोटबंदी के कारण किसानों के सामने बहुत सी परेशानी पैदा हो गई है किसानों का धान सरकार की खरीद केंद्र की व्यवस्था ठीक न होने के कारण 1500 रुपए की बजाय बनिया 1000 रुपये में किसानों की मजबूरी का फायदा उठाकर कर रहे हैं।
- इसको तत्काल ग्राम-2 में क्रय केंद्र का शिविर लगाकर धान खरीद करके सरकार को लाभांवित किया जाए।
- 3- किसानों का बिजली का बकाया एक लाख रुपये तक बिल तक माफ किया जाए अन्यथा 2017 चुनाव में संगठन सरकार विरोध करेगी।
- 4- उमेश यादव पुत्र जगन्नाथ यादव निवासी कंचनपुर मटियारी ने बताया कि उनकी भूमि संख्या 131 के बगल स्थित चकरोड एवं ग्राम समाज की कीमती कई बीघा जमीन भूमाफिया एवं प्रॉपर्टी डीलर अजय वीर सिंह ने कब्जा कर रखी है।
- परेशानी पैदा हो रही है कई बार तहसील दिवस में भी शिकायत की लेकिन कोई समस्या का समाधान नहीं हुआ इसलिए इसको दूर कराया जाए।
- 5- किसानों के ऊपर दर्ज फर्जी मुकदमें तत्काल शासन द्वारा समाप्त किए जाएं अन्यथा किसान आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#assembly elections 2017
#Bharatiya Kisan Union (Ambawata)
#Laxman Mela ground
#municipal
#Notbandi
#performance
#Sadar tehsil
#the SP government
#tied Kukral
#कुकरैल बंधा
#नगर निगम
#नोटबंदी
#प्रदर्शन
#भारतीय किसान यूनियन (अम्बावता)
#लक्ष्मण मेला मैदान
#विधान सभा चुनाव 2017
#सदर तहसील
#सपा सरकार
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.