• उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में बीएचयू विश्वविद्यालय में हुए 24 सितंबर को मेडिकल छात्रों व कला संकाय के छात्रों के बीच मारपीट, पत्थरबाजी, आगजनी की घटना के अगले दिन से ही हॉस्टल खाली कराने का आदेश हुआ था.
  • इस आदेश के बाद कुछ छात्र 25 सितंबर को ही घर चले गए जबकि 26 सितंबर की दोपहर तक बिरला छात्रावास, धनवंतरि, रूईया मेडिकल, सुश्रुत छात्रावास खाली करा दिया गया।
  • वहीं अब विश्वविद्यालय के बंद पड़े हॉस्टलों को 14 अक्तूबर से खोलने की तैयारी है.
  • लेकिन इस बार हॉस्टल के कमरों का आवंटन से पहले छात्रों को अपने नए माध्यम से सत्यापन कराने का निर्णय लिया गया है।
  • इसमें छात्र के साथ ही उनके परिवारों के मुखिया या प्रमुख सदस्यों के बारे में जानकारी ली जाएगी और समय-समय पर छात्रों के परिवार के सदस्यों को सम्पर्क के साथ हर माह छात्रों-अभिभावकों संग बैठक कराई जाएगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें