Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

वाराणसी: कुलपति और डीएम ने खत्म करवाया BHU में छात्रों का प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा चल रहा धरना प्रदर्शन अब समाप्त हो गया हैं. बीते दिन बीएचयू के मुख्य गेट “सिंहद्वार’ पर छात्र धरने पर बैठ गये थे और जमकर प्रदर्शन व् नारेबाजी कर रहे थे. वहीं शाम होते होते विवि के कुलपति और जिलाधिकारी ने छात्रों से बात कर उनके धरने को समाप्त करवाया.

साथी छात्र के डूबने को बाद हंगामा:

वाराणसी जिले में बीएचयू बवाल का सिलसिला अभी थमा नहीं था कि छात्र एक बार फिर बीएचयू मेंन गेट सिंहद्वार पर धरना प्रदर्शन पर उतर आए।

दरअसल मामला यह है कि मंगलवार सुबह जानकी घाट पर गंगा में बीएचयू का एक छात्र राहुल द्वितीय वर्ष कॉमर्स का छात्र डूब गया।

राहुल पटना में राजेन्द्र नगर के आशियाना का निवासी था। वह सुबह गंगा में स्‍नान करने गया था कि जानकी घाट पर डूब गया.

जिसके बाद बीएचयू इमरजेंसी में भी हंगामा होने लगा। वही छात्रों को आक्रोश यहां भी कम नहीं हुआ तो वह बीएचयू लंका मेन गेट सिंहद्वार बंद कर के प्रदर्शन करने लगे।

छात्रों ने लगाया एनडीआरएफ टीम पर लापरवाही का आरोप

हादसे की जानकारी राहुल के पिता जितेंद्र सिंह को भी दे दी गयी थी. वहीं राहुल के साथ हुए हादसे के मामले में छात्रों ने एनडीआरएफ की टीम पर लापरवाही का आरोप लगाया और धरने पर बैठ गये.

छात्रों ने सिंहद्वार बंद कर बीएचयू में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को समझाने की कोशिश की।

इसके बाद छात्रों को मनाने कॉमर्स फैकल्टी के डीन और जिला प्रशासन के कई अधिकारी पहुंच गए। जबकि विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्र मानने को तैयार नहीं हुए।

कुलपति और डीएम ने दिया आश्वासन

छात्रों ने धरने के दौरान करीब 1 बजकर 50 मिनट पर बीएचयू मेंन गेट सिंहद्वार के दोनों छोटे गेट बंद कर दिये। वही बड़े वाले गेट के बीच में ही सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने चक्का जाम कर दिया।

छात्र एनडीआरएफ के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। धरने को समाप्त करवाने आये संकाय प्रमुख प्रो सीपी मल्ल व जिला प्रशासन के अधिकारियों ने काफी मनाने की कोशिश की लेकिन उनकी भी कोशिश विफल हो गयी।

वहीं इसके बाद शाम होते होते करीब 6 बजे कुलपति ने छात्रों की मुलाकात हुई। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने बताया कि कुलपति प्रो राकेश भटनागर ने जिलाधिकारी से आरोपित जवान के खिलाफ कार्रवाई करने की माँग की।

वहीं डीएम ने भी 72 घंटे के अंदर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. जिसके बाद करीब 6.35 बजे धरना समाप्त हुआ।

Related posts

कपसेठी चौराहा पर थाने से चंद दूरी पर बैटरी के दुकान में गेट का ताला काट कर लाखों की चोरी लगातार हो रही चौरी की घटना से व्यापारी दहशत में.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

नगर निगम पर 3.50 अरब रुपये की देनदारी का ग्रहण

Sudhir Kumar
6 years ago

वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल का बयान- किसान, महिलाओं, युवाओं की चिंता, बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा, बिजली और पानी सभी को भरपूर मिलेगा, बजट में किसान, महिलाओं के लिए सबकुछ, बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के लिए बजट में प्रावधान, पशु पालन में यूपी को और बढ़ाना है, झांसी मंडल में अन्न पशुओं की समस्या, किसानों की आय दोगुनी निश्चित बढ़ेगी, लागत का डेढ़ गुना किसान को मिलेगा, बिना सड़कों के यूपी में उद्योग प्रगति नहीं, निवेशकों को यूपी में लाना है, हमारी रोशनी विपक्षियों को अखर रहा है, बजट से नौकरियों का रास्ता खुलेगा, स्टार्टअप योजना से भी रोजगार मिल रहा, बिना किसी सिक्योरिटी के लोन मिलेगा, युवाओं के लिए स्वरोजगार के रास्ते खुले, कार्ययोजना को हम धरातरल पर लाएंगे, 2.5 लाख करोड़ के एमओयू साइन किए, यूपी में उद्योगों को चूज कर रहे, 22 करोड़ की आबादी में सभी धर्म के लोग, मदरसों को हम गुणवत्ता दे रहे, बेगार नहीं, मदरसों में पढ़ने वालों को पैसे की कमी नहीं होगी.

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version