रेलवे की बड़ी लापरवाही का खुलासा हुआ है। एक बार फिर रेलवे ने ट्रेन हादसों से कोई भी सबक नहीं लिया। इस बार ट्रेन में सवार हजारों यात्री 200 किलोमीटर तक मौत के साए में ट्रेन में बैठे रहे और ट्रेन ट्रैक पर दौड़ती रही है। जब यात्रियों ने स्टेशन ट्रेन के रूकते ही हंमागा शुरू किया। तब जाकर रेलवे प्रसाशन की नींद से जागा।

200 किलोमीटर तक मौत का खौफ :

  • रेलवे की एक और सबसे बड़ी लापरवाही सामने आई है।
  • वीवीआई ट्रेन 22811 भुवनेश्वर-दिल्ली राजधानी खौफनाक रेल दुर्घटना बच गई।
  • हुआ यूं कि यह इस ट्रेन के एसी कोच के पहिए का स्प्रिंग टूट गया
  • इसके बाद भी यह ट्रेन मुगलसराय से कानपुर तक 200 किमी तक पटरी पर दौड़ती रही
  • यात्रियों को इसकी जानकारी हो गई थी।
  • इसके बाद यात्रियों में भय का माहौल पैदा हो गया।
  • जब ट्रेन कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंची,
  • तो यात्रियों ने हंगाम शुरू कर दिया।
  • इसके बाद जाकर रेलवे के अधिकारियों ने क्षत्रिग्रस्त कोच को बदलवाया।

वीडियो देखें :

https://www.youtube.com/watch?v=cI47_h221-0&feature=youtu.be

  • ट्रेन की इसी बोगी के स्प्रींग टुटी थी।
  • जिसकी अधिकारियों ने बाद में जांच की।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें