राजधानी के रकाबगंज में नादान महल रोड स्थित एक धर्मशाला के बेसमेंट में अचानक दस दुकानों और गोदाम में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और सारा सामान राख हो गया। चीफ फायर अफसर अभय भान पांडेय के मुताबिक गोदाम और दुकानों की दमकल से एनओसी भी नहीं थी, पहले घर था, उसी में नूडल्स का कारखाना खोल दिया गया। मौके पर दमकल उपकरण भी नहीं मिले। आग बुझाने में तीस दमकलकर्मियों को पांच घंटे लगे। छह दमकलों से आग पर काबू पाया गया।

बड़ा हो सकता था हादसा

  • नादान महल रोड स्थित रुकमणी देवी धर्मशाला के बेसमेंट में पीके इंटरप्राइजेज के नाम से राजेंद्र नगर निवासी पीके अग्रवाल की दुकानें और गोदाम हैं।
  • रविवार को अचानक बेसमेंट के गोदाम में आग लग गई।
  • दमकल अधिकारी प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बता रहे हैं।
  • गोदाम से सटी करीब दस दुकानें भी आग की चपेट में आ गई।
  • अग्निकांड में गोदाम मालिक ने लाखों रुपये के नुकसान की बात बताई है।
  • दुकानों के ऊपरी मंजिल पर इंडियन मर्केटाइल बैंक व धर्मशाला है।
  • गनीमत रही कि दमकल कर्मचारियों ने वक्त रहते आग पर काबू पा लिया, नहीं तो बड़ा हादसा भी हो सकता था।
  • गनीमत रही कि आग सुबह दस बजे से पहले लगी। अगर इसके बाद अग्निकांड होता तो बड़ा हादसा भी हो सकता था।
  • सुबह भीड़भाड़ न होने के चलते दमकल भी घटनास्थल तक आसानी से पहुंच गई और वक्त रहते आग बुझा ली गई।

ऊनी कपड़ों में आग लगाई, जिससे दुकाने चपेट में आई

  • क्षेत्रीय दुकानदारों के मुताबिक रुकमणी देवी धर्मशाला के पीछे संदीप कुमार गुप्ता की ऑन टाइम फैशन नाम से ऊनी कपड़ों की दुकान है।
  • यहां ट्रासपोर्ट नगर से माल आता है और गली मे ढेर लगा दिया जाता है, जो देर शाम तक हटाया नहीं जाता। यहां रास्ता बंद रहता है।
  • लोगों को निकलने में काफी मक्कश्त करनी पड़ती है।
  • रविवार सुबह नाराज राहगीरो ने ऊनी कपड़ों में आग लगा दी।आग लगने से चिंगारी बेसमेंट में पहुंच गई और दुकानों व गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें