मथुरा- वृंदावन में सुनरख रोड स्थित लोटस गार्डन होम्स कॉलोनी से जुड़ी बड़ी ख़बर।

मथुरा-

वृंदावन में सुनरख रोड स्थित लोटस गार्डन होम्स कॉलोनी पर रेरा द्वारा डेढ़ माह पूर्व डेढ़ करोड़ की पेनल्टी लगाई थी और बिल्डर धर्मेंद्र गिरी को 1 महीने का समय दिया था बाद में फिर दोबारा से रेरा ने 7 दिन का और समय बड़ा दिया था लेकिन बिल्डर द्वारा आज तक रेरा द्वारा लगाई गई पेनल्टी डेढ़ करोड़ रुपए जमा नहीं की गई तथा नही रेरा से पेनल्टी जमा करने के लिए और समय मांगा गया था इसलिए रेरा द्वारा रिकवरी वारंट मथुरा के जिलाधिकारी को भेज दिया गया है अब जल्द ही बिल्डर्स की संपत्ति कुर्क करके डेढ़ करोड़ की रिकवरी सरकार द्वारा की जाएगी ।
बताते चलें कि शिकायतकर्ता केतकी चौहान के पति एमएस चौहान ने एमबीडीए के अधिकारियों पर आरोप लगाया था कि बिल्डर एमबीडीए के अधिकारियों से मिलीभगत करके एमबीडीए में बंधक रखे 7 प्लॉटों को रिलीज करवाना चाहता है और उनको तुरंत ही बेच देना चाहता है जिससे सरकार उसकी कंपनी से रिकवरी ना कर सके । अब देखते हैं कि एमबीडीए द्वारा क्या एक्शन लिया जाएगा|

Report – Jay

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश की खबरें, आपके शहर का हाल, वायरल न्यूज़ …पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें . लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें