Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

समाजवादी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष को शिवपाल ने कराया प्रसपा में शामिल

shivpal yadav welcome

shivpal yadav welcome

सपा में लगातार नेताओं के बीच फूट देखने को मिल रही है। शिवपाल यादव ने सपा से अलग होकर नयी पार्टी बनाकर अखिलेश यादव की मुश्किलें बढ़ा दी है। सपा में अखिलेश यादव के नेतृत्व से नाराज सपा नेता इस्तीफ़ा देकर शिवपाल यादव की प्रगतिशील सपा लोहिया का दामन थाम रहे हैं। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के गढ़ इटावा में एक कद्दावर मुस्लिम नेता ने अखिलेश का साथ छोड़कर शिवपाल यादव की प्रसपा का दामन थाम लिया है।

शिवपाल यादव ने कराया शामिल :

नवगठित प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने इटावा पहुंचकर समाजवादी पार्टी को एक और बड़ा झटका दिया है। शिवपाल यादव ने समाजवादी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सफी अहमद को उनके सैकड़ों समर्थकों के साथ सपा से इस्तीफा दिलवाकर अपनी पार्टी में शामिल करवाया है। शिवपाल यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि दिसंबर में लखनऊ में होने वाली जन आक्रोश रैली में नेताजी को आने से जो भी रोकेगा वो लोग प्रदेश में एक भी सीट नहीं जीतेंगे।

भाजपा पर बोला हमला :

मीडिया से बातचीत में शिवपाल यादव ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा हनुमान जी को दलित बताए जाने वाले सवाल पर कहा कि भाजपा झूठ बोलने वाली पार्टी है। बीजेपी लोगों की धार्मिक भावनाओं को भड़काने का काम कर रही है। हम चाहते हैं कि भाजपा हर जगह चुनाव हारे। शिवपाल ने अखिलेश यादव का नाम लिए बिना इशारा करते हुए कहा कि कुछ लोग हमें भाजपा का एजेंट बता रहे थे और उन लोगों ने डर की वजह से आज तक भाजपा के खिलाफ कुछ नहीं बोला है।

Related posts

बोर्ड परीक्षा में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों पर जिलाधिकारी ने गिराई गाज, बिना सूचना के बोर्ड परीक्षा मेँ कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी में मिले नदारद, शासन के मंशा अनुरूप जिलाधिकारी ने पाँचों शिक्षकों पर चलाया निलम्बन का चाबुक, डीएम के आदेश पर बीएसए ने जारी की निलम्बन की कार्यवाही की सूची, निलम्बित हुए सभी शिक्षक वजीरगंज ब्लॉक के अंतर्गत विद्यालयों में लगाई गई थी ड्यूटी।

Ashutosh Srivastava
6 years ago

मुज़फ्फरनगर: दलित युवती की हत्या के मामले में भीम आर्मी ने जताई नाराजगी

Shambhavi
6 years ago

अब उत्तर प्रदेश में भी किस्मत आजमाएगी लोजपा (Lok Janshakti Party)

Desk
6 years ago
Exit mobile version