Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

इज्जत घर बनाने में करोड़ों का घोटाला: 900 की जगह लगाई जा रही 400 घटिया ईटें

Big Scam Narendra Modi izzat ghar

Big Scam Narendra Modi izzat ghar

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगामी 2019 तक पूरे देश को खुले में शौचमुक्त बनाने का सपना देखा। पीएम ने इस सपने को साकार करने के लिए पूरे देश में अफसरों को इज्जत घर बनवाने के निर्देश दिए। लेकिन अधिकारियों ने ग्राम प्रधानों के साथ मिलकर बड़ा घोटाला कर डाला। उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचारी अधिकारियों की मिलीभगत से सिर्फ नाम का ही इज्जत घर बनवाकर तैयार किया जा रहा है। तस्वीरों में इज्जत घर की बानगी आप खुद देख सकते हैं कि कैसे ग्राम प्रधान और सरकारी अफसर उनके अभियान में पलीता लगा रहे हैं।

शाहजहांपुर जिला में चल रहा बड़ा घोटाला

यूपी के शाहजहांपुर जिला में धड़ल्ले से घोटाले का खेल चल रहा है। यहां भाबालखेड़ा, ददरौल, जलालाबाद, कांट, पुवायां, खुटार, मिर्जापुर, तिलहर, खुदागंज कलान सहित 15 ब्लॉकों में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के चलते 10 अप्रैल 2018 तक ओडीएफ में 15 हजार शौचालयों का निर्माण कराया जाना है। इसके लिए लगभग 18 करोड़ रुपये का बजट जारी किया गया है। अधिकारियों और ग्राम प्रधानों ने मिलीभगत कर मोटा कमीशन लेकर शौचालय बनवाने का काम ठेकेदारों को दे दिया। ग्रामीणों की माने तो एक शौचालय में 900 की जगह महज 400 से 500 सौ घटिया ईंटे बेकार मसाले से लगाकर किसी तरह काम पूरा किया जा रहा है।

महज 4 से 5 हजार रुपए में तैयार करवा रहे शौचालय

पूरे जिला में घरों में बनाये जा रहे इज्जत घरों में प्रधान और सरकारी अफसर मिलकर करोड़ों का डाका डाल रहे हैं। शौचालय के नाम पर आए करोड़ों रुपए खर्च ना करके अपनी जेबें भर रहे हैं। इज्जत घर बनाने के नाम पर ग्रामीणों के साथ जमकर धोखा किया जा रहा है। ओडीएफ के तहत जिले में 15 अप्रैल तक 15 हजार शौचालयों के निर्माण करने की जम्मेदारी जिला प्रशासन की है। एक शौचालय की लागत 12 हजार हैं लेकिन महज 4 से 5 हजार रुपए में शौचालय तैयार करवाये जा रहे हैं।

ग्रामीणों के विरोध करने पर मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी

ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान और अधिकारी मिलकर 12 हजार रुपये की लागत से बनने वाले शौचालय को 5 से 6 हजार रुपये की लागत मे मानकविहीन बनाकर कई करोड़ रुपये डकार रहे हैं। वहीं विरोध करने पर अधिकारी उनके खिलाफ मुकदमा लिखकर जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं। घोटाले का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई बड़े घोटाले सामने आ चुके है लेकिन अधिकारियो की सांठगांठ के चलते घोटालेबाजों पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी।

पूरे मामले को दबाने की कोशिश में जिला प्रशासन

इस मामले में जिला अधिकारी अमृत त्रिपाठी ने बताया कि जिले के 150 अधिकारी ओडीएफ में लगाये गए हैं जिनकी निगरानी में शौचालय निर्माण कराया जा रहे हैं। अगर शिकायत मिलती है तो जांच कराई जाएगी। लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि डीएम से जब इसकी शिकायत की गई तो वह ही पूरे मामले को दबाने की कोशिश में जुटे हुए हैं।

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री आवास के बाहर गैंगरेप पीड़िता किया आत्मदाह का प्रयास

ये भी पढ़ें- पुलिस वीक 2018: परेड में डीजीपी ने ली सलामी, 67 पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित

ये भी पढ़ें- यूपी पुलिस: एक साल में 1478 मुठभेड़, 48 अपराधी ढेर 3435 गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- जांबाज सिपाही ने बहादुरी दिखाते हुए जान पर खेलकर बचाया पूरा गांव

ये भी पढ़ें- मुठभेड़: 3 इनामी डकैत गिरफ्तार 5 फरार, SHO सहित 3 पुलिसकर्मी घायल

ये भी पढ़ें- पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट जेपीएनआईसी में लगी आग

Related posts

5 केडी में राशन कार्ड वितरण, 3 करोड़ परिवारों को सीधे लाभ!

Divyang Dixit
8 years ago

बस्ती: आरपीएफ ने किया रेल टिकट की दलाली करने वाले को गिरफ्तार

Shivani Awasthi
6 years ago

जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को दिया गया प्रशिक्षण, जरूरी होने पर ही करें कीटनाशक दवाओं का छिड़काव -डॉ जय कुमार यादव

Desk
2 years ago
Exit mobile version