उत्तर प्रदेश में पल-पल बदलते समीकरणों के बीच बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार लगातार यूपी में जनसभाएं करके माहौल अपने पक्ष में बनाने में जुटे हुए है। नीतीश बिहार की तर्ज पर ही यूपी में भी शराबबंदी की मांग करके प्रदेश की आधी आबादी को अपने पक्ष में करने की कोशिश कर रहें हैं।

  • राजधानी लखनऊ में बसपा से बगावत करने वाले आरके चौधरी बिजली पासी किले में रैली आयोजित करके अपनी ताकत का इजहार कर रहें हैं।
  • आरके चौधरी की यह रैली और भी खास हो गया है क्योंकि नीतीश कुमार रैली में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हो रहें हैं।
  • बसपा महासचिव रहें आरके चौधरी ने 30 जून को पार्टी प्रमुख मायावती पर टिकटों को बेचने का आरोप लगाते हुए बसपा छोड़ दी थी।
  • चौधरी ने आरोप लगाये थे कि मायावती पार्टी संस्थापक कांशीराम के दिखाये रास्ते से भटक गई हैं, और उन्होने बसपा को रियल स्टेट कंपनी बना डाला है।
  • चौधरी का कहना था कि बसपा में किसी भी समय बड़ी बगावत हो सकती है।
  • उन्होने कहा कि बसपा के मेरे साथी वर्तमान समय में किसी अन्य मजबूत विकल्प की तलाश कर रहें हैं।
  • चौधरी ने बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बहुजन समाज स्वाभिमान संघर्ष समिति की रैली को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करेंगे।
  • चौधरी की रैली में नीतीश की मौजूदगी से नये राजनीतिक समीकरण उभरने के संकेत मिल रहे हैं।
  • फिलहाल नीतीश कुमार ने शराब बंदी अभियान के जरिए आधी आबादी को अपने पक्ष में करके उत्तर प्रदेश की राजनीति में अपनी पैठ बनाने की कोशिशें तेज कर दी हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें