उत्तर प्रदेश की योगी सरकार शुरू से कहती आ रही है कि वो महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध है. लेकिन ज़मीनी हकीकत ने सरकार की इन दलीलों की पोल खोल कर रख दी है. ताज़ा मामला यूपी के फर्रुखाबाद का है जहाँ एक युवती को महज़ साठ हजार में बेचे जाने का मामला सामने आया है.

ये भी पढ़ें : दुनिया की सबसे अच्छी सेना है हमारी-राम नाईक

नौकरी दिलाने के बहाने दिया गया झांसी-

  • नौकरी दिलाने का झांसा देकर लखनऊ रेलवे स्टेशन से बहला-फुसलाकर फर्रुखाबाद लाई गई किशोरी.
  • जिसे दो दिन तक एक मकान में बंधक बनाकर रखा गया.
  • इसके बाद इसे शादी के लिए 30 वर्षीय स्पेलर चक्की संचालक को बेच दिया गया.

मेरठ: चेकिंग के नाम पर इंस्पेक्टर की गुंडागर्दी !

  • कोर्ट मैरिज के लिए फतेहगढ़ ले जाने के दौरान किशोरी ने युवक को सारी हकीकत बताई.
  • जिसके बाद शादी करने जा रहे युवक ने पुलिस को जानकारी दी.
  • जिसके बाद पुलिस ने किशोरी को बेचने के आरोप में महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

ये है पूरा मामला-

  • बिहार प्रांत के जनपद खगड़िया थाना बाबू बगीचा के गांव चंडीटोंक निवासी 15 वर्षीय पुष्पा  परिजनों के डांटने पर काम की तलाश में लखनऊ आ गई थी.
  • लेकिन काफी भटकने के बाद भी उसे काम नहीं मिला.
  • जिसेक बाद वह अपने घर लौटकर जा रही थी.
  • इसी दौरान रेलवे स्टेशन पर उसे बिहार के जनपद पटना हनुमान मंदिर के निकट रहने वाले मानसिंह ,उनकी पत्नी सीमा व साले बनवारी मिल गए.
  • सीमा ने किशोरी से बातचीत करते हुए उसे नौकरी दिलाने का झांसा दिया.

ये भी पढ़ें : पेंट्रीकार के खाने में निकली छिपकली!

  • जिसके बाद तीनों बनवारी की बुआ श्यामा पत्नी दिनेश्वर बाबा के घर पहुंचे.
  • बता दें कि श्यामा का घर थाना कमालगंज के मोहल्ला नई बस्ती में है.
  • इस दौरान किशोरी को दो दिनों तक बंधक बनाकर रखा.
  • इसके बाद कमालगंज थाने स्थित गांव काला झाला निवासी टीकाराम के माध्यम से किशोरी को बेंच दिया गया.
  • बता दें कि किशोरी को रजीपुर निवासी स्पेलर चक्की संचालक ’30 वर्षीय’ रजनीश के हाथों बेचा गया.
  • जिसके लिए उससे  साठ हजार रुपए लिए गए.
  • सोमवार को रजनीश अपनी भाभी ज्योति के साथ किशोरी को कोर्ट मैरिज के लिए फतेहगढ़ ले गया.

ये भी पढ़ें :US कंस्ट्रक्शन फर्जीवाड़ा मामले में चल रही उच्च स्तरीय बैठक खत्म!

  • इस दौरान किशोरी ने अपनी पूरी कहानी रजनीश व उसकी भाभी को बताई.
  • जिस पर युवक किशोरी को पहले फतेहगढ़ स्थित अपनी रिश्तेदारी में ले गया.
  • इसके बाद उसने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी.
  • मंगलवार 25 जुलाई को युवक भाभी के साथ किशोरी को कमालगंज थाने लाया.
  • थानाध्यक्ष संजय कुमार राय ने किशोरी बेचने के आरोप में श्यामा व टीकाराम को हिरासत में लिया है.

किशोरी का बयान-

  • किशोरी ने बताया कि वह हाईस्कूल तक पढ़ी है.
  • वह ताऊ के पास रहती है.
  • घर पर परिजनों ने उसे डांट दिया था तो वह काम की तलाश में लखनऊ आई थी.
  • लेकिन लखनऊ में काम नहीं मिलने पर वह वापस घर जा रही थी.
  • इस दौरान लखनऊ स्टेशन पर उसे महिला मिली.
  • उसने काम दिलाने का झांसा दिया तो वह उसके साथ चली आई.
  • वह महिला व उसके दो आदमी उसे ट्रेन से कमालगंज लाकर एक घर में ले गए.
  • जहां दो दिन तक रखकर उस पर शादी के लिए दबाव बनाया गया.

ये भी पढ़ें :इन डॉक्टरों को लखनऊ हाईकोर्ट ने दी ‘नीट’ परीक्षा से छूट!

  • उसके बाद शादी के लिए युवक व उसकी भाभी को सौंप दिया.
  • घटना की सूचना पर जिला बाल संरक्षण समिति के संरक्षण अधिकारी सचिन सिंह , आशा ज्योति लाइन की सुगमकर्ता रेखा शर्मा व ज्योति शर्मा तथा सामाजिक कार्यकर्ता रूबी सिंह थाने पहुंची.
  •  पुलिस अधीक्षक दयानन्द मिश्रा ने बताया कि किशोरी को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा.
  • परिजनों को सूचना दे दी गई है.
  • उनके के आने तक किशोरी को नारी निकेतन के सुपुर्द किया जायेगा.

ये भी पढ़ें :सर्राफा व्यापारी को गोली मारकर लूटे लाखों के जेवर!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें