बिहार के बहुचर्चिच पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड मामले में उनकी पत्नी आशा रंजन को जान से मारने की धमकी दी गई है। गत 26 दिसंबर को उन्हें शहाबुद्दीन के नाम पर फोन आया। फोन करने वाले ने उन्हें केस वापस न लेने पर जान से मार देने की धमकी दी।

यह है पूरा मामला :

  • सिवान के पत्रकार राजदेव रंजन की पत्नी आशा रंजन को शहाबुद्दीन के नाम की फोन पर धमकी दी गयी।
  • 26 दिसंबर को आए एक अज्ञात फोन पर आशा से उच्चतम न्यालय से केस वापस लेने को कहा गया।
  • ऐसा न करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई।
  • इस फोन से आशा बेहद डर गई।
  • इसके बाद उन्होंने फौरन थाने में मामला दर्ज कराया।
  • आशा रंजन से फोन कॉल के बाद पुलिस से सुरक्षा की मांग की है।
  • वहीं पुलिस ने इसके बाद फोन नबंर को ट्रेस करना शुरू कर दिया है।
  • पुलिस आशा रंजन की पुख्ता सुरक्षा की भी बात कह रही है।

राजदेव रंजन हत्याकांड:

  • जानकारी हो कि 13 मई 2016 को राजदेव रंजन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
  • इस मामले में आरजेडी के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन पर हत्या का आरोप लगा था।
  • शहाबुद्दीन पर हत्या का आरोप लगाने वाली राजदेव की पत्नी आशा रंजन है।
  • इस मामले की अभी सुनवाई चल रही है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें