बिजनौर ज़िले में तैनात यूपी पुलिस के एक सिपाही की गुंडागर्दी सामने आई है |ये सिपाही पिछले 2 महीनों से एक परिवार को फोन पर न सिर्फ परेशान कर रहा है। बल्कि परिवार की एक लड़की को जबरन उठाकर ले जाने की धमकी देने के साथ-साथ गाली गलोच भी कर रहा है।

पीड़ित परिवार ख़ौफ़ में जीने को मजबूर ।

  • पीड़ित परिवार ने आरोपी सिपाही के ख़िलाफ़ कई बार बिजनौर एसपी से शिकायत की
  • सिपाही के ख़िलाफ़ सारे सबूत होने के बाद भी एसपी ने अभी तक कोई कारवाही नही की है।
  • पीड़ित परिवार ख़ौफ़ में जीने को मजबूर है ।

कारवाही करने से महिला हेल्प लाइन नंबर 1090 ने भी हाथ खींचे

  • पीड़ित परिवार की माने तो उन्होंने महिला हेल्प लाइन नंबर 1090 पर भी कई बार शिकायत की है|
  • लेकिन कोई कारवाही नही हुई |
  • हेल्प लाइन वालों ने ही पीड़ित को कहा कि आप फैसला कर लो ।
  • सूबे के मुखिया अखिलेश यादव जिस महिला हेल्प लाइन नंबर पर कारवाही की बात कहते हैं|
  • पुलिस कर्मी उसी को पलीता लगा रहे हैं|
  • ये बात हम इसलिए कह रहे हैं कि बिजनौर ज़िले के शादीपुर गाँव के रहने वाले|
  • नरेश कुमार के घर के नंबर पर पिछले 2 महीने से सैकड़ो बार एक अज्ञात नंबर से लगातार फोन आ रहा है|
  • उक्त नंबर से बात करने वाला अपने को सिपाही बताता है ।
  • इस नंबर की शिकायत पीड़ित नरेश ने जब ज़िले के कप्तान उमेश श्रीवास्तव से की तो जनाब ने अभी तक कोई कारवाही नही की है।
  • इतना जरूर सर्विलांस से पता लगा है कि उक्त दोनों नंबर मंडावली थाने में तैनात सिपाही विनोद कुमार के हैं।
  • सिपाही विनोद कुमार लगातार पीड़ित परिवार को धमकी दे रहा है और गाली गलोच कर रहा है।
  • इतना ही नही पीड़ित की लड़की के साथ जबरन शादी करने की बात कह रहा है।
  • पीड़ित परिवार ने सिपाही की इस हरकत को मोबाइल फोन में टेप कर लिया है ।
  • लेकिन इतना सब कुछ पता चलने के बाद भी अभी तक आरोपी सिपाही के खिलाफ  कोई कारवाही नही की गयी है ।
  • उधर इस मामले में  जब ज़िले के पुलिस अधीक्षक से पूछा तो जनाब ने मामला जानकारी में होने से ही पल्ला झाड़ दिया है|
  • लेकिन कारवाही की बात भी बया कर रहे है ।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें