यूपी के बिजनौर जिले में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला प्रकाश में आया है। यहां के इश्लामाबाद गांव में रहने वाले एक युवक को गांव की लड़की से प्यार करना मंहगापड़ गया। इसकी भनक जब लड़की के परिवार वालों को हुई तो उन्होंने ग्रामीणों की मदद से पहले तो लड़की के प्रेमी की बेरहमी से पिटाई कर दी। (love affair Islamabad)

21 साल पुराने मामले में राज बब्बर के खिलाफ वारंट जारी

  • इसके बाद उसके परिवार को भी बहुत पीटा।
  • इससे भी जब ग्रामीणों का दिल नहीं भरा तो ग्रामीणों ने प्रेमी और उसके परिवार को जूतों की माला पहनाई और पूरे गांव में घुमाया।
  • इस मामले में पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

निकाय चुनावों के लिये नामांकन की प्रक्रिया शुरू

https://youtu.be/Zo4ZRlsyiCQ

बिजनौर में पंचायतों का तुगलकी फरमान

  • बिजनोर भी अब पंचायतो क़ा गढ़ बन चुका है।
  • यहां भी अब पंचायते अपने तुगलकी फरमान जारी करने के साथ-साथ सजा भी सुनाने से नहीं चूक रहीं हैं।
  • सजा भी ऐसी कि जहां सुनने वाले की रूह कांप जाए और सजा सुनाने वालों को कोई गम न हो।
  • पीड़ितों पर गांववालों का कहर बरपा दिया जाए।
  • लेकिन कानून की नुमाइंदगी करने वाले और कानून के पहरेदारों को भनक भी न लगे ये कैसे हो सकता है।
  • पंचायत के तुगलकी फरमान के आगे पूरे परिवार को दिन दहाड़े घर से खींचकर पंचायत के ठेकेदारों ने पहले तो जमकर की पिटाई और फिर जूतों की माला पहनाकर घण्टो तक पूरे गावँ में घुमाया वो भी महज़ इसलिए कि पीड़ित प्रेमी पड़ोस की ही युवती से प्यार जो करता था।

बेरहमों की पिटाई से बेहोश मिली छात्रा, गैंगरेप का आरोप

आंख पर पट्टी बांधे बैठे रहे कानून के रक्षक

  • इस्लामाबाद गांव में प्रेमी के परिवार को 2 घण्टो तक पंचायत की सजा दी जाती रही।
  • कानून के पहरेदार सोते रहे। पीड़ितों के साथ पूरा गांव जुल्म करता रहा और कानून के रक्षक आंख पर पट्टी बांधे बैठे रहे।
  • जुल्म सहने वाले पीड़ितों की चीख से आसमान भी थर्रा गया।
  • लेकिन जुल्म करने वालों को रहम नहीं आया।
  • पीड़ित परिवार के रोने की आवाज से आसमान के भी आंसू बहने लगे।
  • लेकिन जुल्म करने वालो को जरा भी दया नहीं आई।

घर के भीतर बीएससी की छात्रा की गला रेतकर हत्या

प्रेमी को एक घंटे पेड़ से उल्टा लटकाया गया

  • प्रेमी के मां-बाप और खुद प्रेमी तीनो के गले मे जूतो का हार डालकर पूरे गाँव मे घुमा गया।
  • इतना ही नहीं तीनो की पंचायत ने पिटाई भी की लेकिन कोई भी बचाने नहीं आया।
  • बाद में पंचायत ने प्रेमी को एक और सजा सुनाई कि प्रेमी को पीपल के पेड़ पर 1 घण्टे उल्टा लटकाया गया।
  • गांव में 3 घण्टे तक जंगलराज रहा लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं लगी।
  • पीड़ित परिवार ने थाने में आप बीती सुनाई तो पुलिस ने कोई कार्रवाई करना उचित नहीं समझा।
  • लेकिन मीडिया में मामला उजागर किया तो सोई पुलिस जाग गयी और पुलिस को उसका फर्ज याद आया तब जाकर पंचायत के 7 लोगों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज किया गया।
  • हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस के आला अधिकारी भी पीड़ितों पर गले जूते की माला पहनाने की बात ज़रूर कबूल रहे है।
  • गौरतलब है कि श्रवण कुमार पड़ोस की ही एक युवती से प्यार करता था।
  • इसी वजह से प्रेमिका के परिवार वालों ने गांव वालों के साथ मिलकर शर्मसार करने वाली घटना को अंजाम दिया है।
  • ये पूरा मामला बिजनौर के थाना बढ़ापुर के इस्लामाबाद इलाके का है।

दिसंबर में होगा आईएएस वीक, मुख्यमंत्री करेंगे शुभारंभ

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें