नए वर्ष के पहले दिन ही देश भर में मोहब्बत की निशानी कही जाने वाली ताज नगरी आगरा में एक खास किस्म की एम्बुलेंस शुरू की गई है। यह एम्बुलेंस शहर की संकरी गलियों में भी आसानी से जाकर फौरन इलाज उपलब्ध करायेगी। यह शहरवासियों को एक अनूठा उपहार मिला है। यह एम्बुलेंस भीड़ वाले क्षेत्र और संकरी बस्तियों में इमरजेंसी या एक्सीडेंट की स्थिति में नि:शुल्क सेवा देगी, इस एम्बुलेंस को अस्पताल का नर्सिंग स्टॉफ संभालेगा।

देखिये तस्वीरें:

[ultimate_gallery id=”41856″]

एमरजेंसी नंबर पर कॉल करके ले सकते हैं सेवा

  • नए वर्ष के पहले दिन स्मृति संस्था द्वारा आयोजित रैली ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ के दौरान बाइक एम्बूलेंस का शुभारंभ गुरुद्वारा (गुरु का ताल पर) संत बाबा प्रीतम सिंह ने किया।
  • यह एम्बुलेंस ‘रेनबो हॉस्पीटल’ की तरफ से शुरू की गई है।
  • अस्पताल के चेयरमैन डॉ. नरेन्द्र मल्होत्रा ने बताया कि बाइस एम्बूलेंस की सुविधा नि:शुल्क है।
  • इसमें फर्स्ट एड व इमरजेंसी के दौरान प्रयोग की जाने वाली सभी आवश्यक दवाएं मौजूद हैं।
  • इस खास एम्बुलेंस की सेवा लेने के लिए हेल्प लाइन नम्बर- 8191022444 पर कॉल करके किसी भी समय सुविधा प्राप्त की जा सकती है।
  • डॉ. जयदीप मल्होत्रा ने कहा कि यदि सही समय पर दुर्घटना या किसी इमरजेंसी वाले मरीज को प्राथमिक उपचार मिल जाए, तो उसके बचने की सम्भावना 50 फीसदी बढ़ जाती है।
  • लेकिन शहर में ऐसे कई स्थान है, जहां एम्बूलेंस नहीं पहुंच पाती या फिर ट्रैफिक के कारण देरी हो जाती है।
  • ऐसे स्थानों और परिस्थिति में बाइस एम्बुलेंस काफी मददगार होगी।
  • प्रयास सफल होने पर भविष्य में और भी बाइक एम्बुलेंस लॉंच की जाएंगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें