दुनिया की सबसे अमीर शख्सियतों में शामिल और दिग्गज ऑपरेटिंग सिस्टम माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के फाउंडर बिल गेट्स शुक्रवार 17 नवम्बर को उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं, अपने दौरे के तहत बिल गेट्स सूबे की राजधानी लखनऊ के दौरे पर पहुंचेंगे, जहाँ बिल गेट्स सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात भी करेंगे, मुलाकात के दौरान बिल गेट्स कई मुद्दों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से चर्चा करेंगे।

राजधानी लखनऊ के दूसरे दौरे पर पहुँच रहे हैं बिल गेट्स:

  • दुनिया की दिग्गज ऑपरेटिंग सिस्टम और माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के फाउंडर बिल गेट्स शुक्रवार को राजधानी लखनऊ के दौरे पर पहुँच रहे हैं।
  • अपने दौरे के तहत बिल गेट्स राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे।
  • मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बिल गेट्स के बीच कई मुद्दों को लेकर बात की जाएगी।
  • जिनमें स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे प्रयासों को और कैसे बढ़ाया जा सके।
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बिल गेट्स की मुलाकात मुख्यमंत्री ऑफिस एनेक्सी में सुबह 10.30 बजे आयोजित की गयी है।
  • गौरतलब है कि, बिल गेट्स का यह राजधानी लखनऊ का दूसरा दौरा है।

बिल गेट्स फाउंडेशन को लेकर होगी चर्चा:

  • माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के फाउंडर बिल गेट्स शुक्रवार को राजधानी लखनऊ पहुंच रहे हैं।
  • जिसके तहत बिल गेट्स मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलेंगे।
  • गौरतलब है कि, मुलाकात के दौरान बिल गेट्स फाउंडेशन को लेकर मुख्यमंत्री योगी और बिल गेट्स के बीच वार्ता होगी।
  • ज्ञात हो कि, बिल गेट्स फाउंडेशन लम्बे समय से उत्तर प्रदेश में काम कर रहा है।
  • जिसका काम सूबे के लोगों को स्वास्थ्य और शिक्षा की बेहतर सुविधाएँ मुहैया कराना है।

गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी कर चुके हैं मुलाकात:

  • बिल गेट्स गुरुवार को अपने दौरे के तहत दिल्ली पहुंचे थे।
  • जहाँ उन्होंने देश के गृह मंत्री और लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की थी।

अखिलेश सरकार में पहली बार लखनऊ आये थे बिल गेट्स:

  • शुक्रवार को बिल गेट्स राजधानी लखनऊ के दौरे पर आ रहे हैं।
  • गौरतलब है कि, बिल गेट्स राजधानी लखनऊ में इससे पहले 31 मई 2012 में आये थे।
  • जब प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार थी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें