दुनिया की दिग्गज ऑपरेटिंग सिस्टम कम्पनी माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के दौरे पर थे, अपने दौरे के तहत बिल गेट्स राजधानी लखनऊ पहुंचे थे, जहाँ उन्होंने लखनऊ स्थित एनेक्सी भवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की, यह मुलाकात करीब 45 मिनट तक चली थी, गौरतलब है कि, बिल गेट्स गुरुवार को देश की राजधानी दिल्ली पहुंचे थे, जहाँ उन्होंने केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की थी। बिल गेट्स और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुलाकात के दौरान कई मुद्दों पर बात की।

बिल गेट्स फाउंडेशन के कामों को लेकर चर्चा:

  • दिग्गज ऑपरेटिंग सिस्टम कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स शुक्रवार को राजधानी लखनऊ पहुंचे थे।
  • इस दौरान उन्होंने एनेक्सी भवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी।
  • मुलाकात के दौरान बिल गेट्स के साथ उनकी पत्नी मिरिंडा गेट्स भी मौजूद रही थी।
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बिल गेट्स के बीच करीब 45 मिनट तक बैठक चली।
  • बैठक में प्रदेश के कई विभागों के प्रमुख सचिव भी सूबे के मुख्य सचिव राजीव कुमार के साथ मौजूद थे।
  • सूबे के सूचना विभाग के मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने जानकारी दी कि, बैठक में किन मुद्दों को लेकर बात हुई।
  • मुख्यमंत्री योगी और बिल गेट्स के बीच वेक्टर बॉर्न, वाटर बॉर्न डिसीज के बारे में बात हुई।
  • इसके अलावा ड्रिंकिंग वाटर के बारे में भी बात हुई है। 
  • वहीँ बैठक में पूर्वांचल में इंसेफलाइटिस के बारे में बात हुई है, जिससे हाल ही में BRD हॉस्पिटल में करीब 60 बच्चों की मौत हो गयी थी।
  • इसके अलावा एक्यूट इंसेफलाइटिस के लिए खास बात हुई है जो सेनिटेशन और पीने के पानी से जुड़ा है।
  • उन्होंने आगे बताया कि, एक्यूट इंसेफलाइटिस के रोक थाम पर काम करने के लिए MoU साइन किया जा रहा है।
  • साथ ही मुलाकात के दौरान प्रदेश में कुपोषण की स्थिति पर भी चर्चा हुई है।
  • किसानों की आय को दोगुना करने के लिए चर्चा हुई है।
  • नई तकनीकी के साथ आय बढ़ाने का काम करेंगे।
  • इसके साथ ही सोईल टेस्टिंग(मृदा परीक्षण) और बीजों को लेकर भी बात की गयी।
  • बैठक में बताया गया कि, फाउंडेशन फाइलेरिया पर काम कर रहा है।
  • फाइलेरिया को पूरी तरह से खत्म करने के लिए आज चर्चा हुई है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें