उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी रविवार को शपथ ग्रहण के बाद से ही लगातार सूबे की प्रशासनिक कार्यप्रणाली को सुधारने में लगे हुए हैं, जिसके तहत मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने कई आदेश भी जारी किये हैं। साथ ही उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का अभी आदेश दिया है कि, नियमों का बखूबी पालन किया जाये।
सरकारी दफ्तरों में लगेगा बायोमेट्रिक सिस्टम:
- उत्तर प्रदेश की नई राज्य सरकार के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी प्रशासन को सुधारने में लगे हुए हैं।
- सरकारी दफ्तरों के कर्मचारियों के लेट-लतीफी को सुधारने के क्रम में सीएम योगी ने नयी योजना बनायी है।
- जिसके तहत मुख्यमंत्री योगी ने सभी सरकारी दफ्तरों में बायोमेट्रिक सिस्टम लगाने के आदेश दिए हैं।
- यह व्यवस्था सरकारी कर्मचारियों की लेट-लतीफी आदि को सुधारने में कारगर भूमिका निभा सकती है।
कक्षों में लगेंगे CCTV:
- मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने सरकारी कार्यालयों में बायोमेट्रिक मशीन को लगाने के आदेश दिए हैं।
- इसके साथ ही सीएम योगी ने सरकारी कार्यालयों के कक्षों में CCTV कैमरा लगाने की बात कही है।
- साथ ही सीएम योगी ने आदेश जारी किया है कि, जनता की समस्याओं का त्वरित एवं गुणात्मक निस्तारण करें।
- इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना का काम अब आवास विकास विभाग करेगा।
ये भी पढ़ें: सीएम योगी के बूचड़खानों को बंद करने पर आजम खां ने दिया ‘विवादित बयान’!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#adityanath yogi
#adityanath yogi order bio metric system in every government office.
#bio metric system
#bio metric system in every government office
#bio metric system order took place by CM adityanath yogi
#Chief Minister
#chief minister adityanath yogi
#chief minister adityanath yogi order bio metric system in every government office.
#CM adityanath yogi
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार