[nextpage title=”State Minister Banshidhar Baudh” ]
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की कैबिनेट में शामिल बहराइच जिले के बलहा विधान सभा क्षेत्र के विधायक बंशीधर बौद्ध सबसे गरीब राज्यमंत्री हैं। उनकी पत्नी का नाम लज्जावती है वह कहती हैं कि उनके पति मंत्री तो हैं लेकिन वह अभी भी खेत में हल चलाते हैं और सबसे पहले की तरह ही मिलते हैं। उन्हें विधायक बनने के बाद भी कभी घमंड नहीं हुआ। वह सुबह खेत में काम करने के बाद दिन में क्षेत्रीय जनता से मिलते हैं।
अगले पेज पर पढ़िए कैसे शुरू हुआ राजनीतिक जीवन:
[/nextpage]
[nextpage title=”State Minister Banshidhar Baudh” ]
कौन हैं बंशीधर, कैसे शुरू हुआ राजनीतिक जीवन?
- राज्यमंत्री बंशीधर बौद्ध कतर्नियाघाट के घने जंगलों के बीच में बसे ग्राम पंचायत चहलवा के नईबस्ती टेड़िया में परिवार के साथ रहते हैं।
- वह मूलरूप से बलिया जिले के रहने वाले हैं।
- बंशीधर ने बताया वह 1970 में परिवार के साथ यहां आकर बस गए थे।
- जब वह यहां आये थे तो यह इलाका काफी पिछड़ा था लेकिन जब उन्होंने काम शुरू किया तो क्षेत्र की जनता ने उन्हें अपना नेता बना लिया।
- साल 1990 में उन्होंने बसपा की सदस्यता ग्रहण की थी।
- वह 2000 में वार्ड नंबर 6 से जिला पंचायत का चुनाव जीत गए।
- यहीं से उनका राजनीतिक जीवन शुरू हुआ।
- इसके बाद 2010 तक वह यहां से जिला पंचायत सदस्य रहे।
- जब बलहा विधान सभा क्षेत्र से विधायक सावित्रीबाई फुले सांसद चुनी गईं तो सितंबर 2014 में हुए उपचुनाव में सपा प्रत्याशी के रूप में बंशीधर विधायक चुने गए।
- इसके बाद वह राज्यमंत्री चुने गए लेकिन उनके जीवन में कोई परिवर्तन नहीं आया।
राज्यमंत्री का घर भी कच्चा
- कहने को तो वह राज्यमंत्री हैं। लेकिन बंशीधर के जीवन में विधायक बनने के बाद भी कोई बदलाव नहीं आया।
- वह रोज सुबह घर के बाहर खुद ही झाड़ू लगाते हैं और खेत में काम करते हैं।
- वह लोगों की परेशानियां झोपड़ी में ही सुनकर उनका निपटारा करते हैं।
- पिछले दिनों जब बारिश से उनके कच्चे मकान की दीवार ढह गई थी तो उन्होंने किसी सरकारी कर्मचारी को परेशान किये बगैर घरवालों के साथ खुद भी फावड़ा चलकर मलबा हटाया था।
- इतना ही नहीं उन्होंने खुद ही घर में घुसे पानी को निकालने के लिए फावड़े से खुद ही नाली भी बनाई थी।
- सपा सरकार के इस मंत्री को ‘बेमिसाल एमएलए’ का सम्मान भी मिल चुका है।
- बंशीधर के मुताबिक उनके पास छह एकड़ जमीन और एक ट्रैक्टर भी है।
- उनके परिवार में पांच बेटे और तीन बहू हैं साथ ही घास-फूंस का घर है।
- बंशीधर ने अपने घर में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की फोटो भी लगा रखी है।
[/nextpage]
[ultimate_gallery id=”31219″]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Bahraich
#Balha assembly
#Banshidhar Baudh
#Bemishal MLA
#biography of Banshidhar Baudh
#Blha Vidhansabha
#cabinet
#chief minister Akhilesh Yadav
#katarniya ghat
#legislators
#nayi basti Tediya
#Samajwadi Party
#state minister
#Wife Lajjawati
#कतर्नियाघाट
#कैबिनेट
#नईबस्ती टेड़िया
#बलहा विधानसभा
#बंशीधर बौद्ध
#बहराइच
#बेमिसाल एमएलए
#मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
#राज्यमंत्री
#लज्जावती
#विधायक
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.