बीजेपी ने उत्तर प्रदेश चुनाव के मद्देनजर अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में बीजेपी ने 67 उम्मीदवारों के नाम घोषित किये है। फिलहाल बीजेपी ने अपने सहयोगी दल भासपा और अपना दल के लिए कुछ सीटें रोक ली है। लेकिन अभी सहयोगी दलों को कितनी सीटें दी जाएंगी उसका खुलासा नहीं किया गया है।

उम्मीदवार और सीट

  • मोहनलालगंज से आर के चौधरी को टिकट
  • मऊरानीपुर से आर के पटेल को टिकट
  • मंझगँवा से राम नरेश चौधरी
  • सुलतानपुर से सूर्यभान सिंह को टिकट
  • बांसगांव से विमलेश पासवान को टिकट
  • महाराजगंज से जय मंगल कनौजिया को टिकट
  • पथरदेवा से सूर्य प्रताप शाही को टिकट
  • घोसी से बाबूसिंह चौहान
  • रसड़ा से रामइक़बाल सिंह को टिकट
  • जौनपुर से गिरीश यादव को टिकट
  • मछलीशहर से नीता रावत
  • सलेमपुर से काली प्रसाद
  • जंगीपुर से राम नरेश कुशवाहा
  • मोहम्मदाबाद से अलका राय
  • मधुबन से दारा सिंह चौहान
  • वाराणसी उत्तर से रविन्द्र जायसवाल
  • मिर्जापुर से रत्नाकर मिश्रा
  • औराई से दीनानाथ भास्कर
  • वाराणसी कैंट से सौरभ श्रीवास्तव
  • सगड़ी से गोपाल निषाद
  • केराकत से दिनेश सोनी
  • चुनार से अनुराग सिंह

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें