बलिया- बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह का बुलंदशहर मामले पर विवादित बयान. बुलंदशहर कांड में पुलिस दोषी। पुलिस ने शासन को बदनाम किया। पुलिस का चरित्र निंदनीय।

  • गाय काटने वाला पाकिस्तान जिंदाबाद कहेगा तो हिंदुओ का गुस्सा होना स्वाभाविक है।
  • सुरेंद्र सिंह ने कहा योगी सरकार में पुलिस अपने आचरण के अनुरूप नही।

बुलन्दशहर शहर के घटना के लिए पुलिस जिम्मेदार :-

  • पुलिस की गोली से हुई है बजरंग दल के कार्यकर्ता और इस्पेक्टर की मौत।
  • इस घटना की जाँच एसआईटी से होनी चाहिए.
  • पुलिस चाही होती तो नही होती गोवंश की हत्या और न ही ऐसी घटना।
  • गौरतलब है कि एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) आनंद कुमार ने मीडिया से बातचीत में मंगलवार को कहा था कि अब स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में और शांतिपूर्ण बनी हुई है।
  • घटना में अभी तक किसी संगठन का नाम सामने नहीं आया है।
  • इलाके में बड़ी संख्या में पीएसी व आरएएफ तैनात की गई है।
  • एडीजी ने हिंसा का शिकार हुए इंस्पेक्टर सुबोध सिंह को शहीद बताते हुए कहा, ‘वह हमारे पुलिस परिवार के सदस्य थे। हम उनके परिवार की हरसंभव मदद करेंगे।’
  • अभी तक इस मामले में 7 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है।
  • इनमें से चार लोगों- चमन, रामबल, आशीष चौहान और सतीश की गिरफ्तारी हुई है।

Uttar Pradesh  Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें

यूट्यूब चैनल (YouTube)  को सब्सक्राइब करें

 

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें