उत्तर प्रदेश के आगमी विधानसभा चुनाव में अब बमुश्किल एक महीने से भी कम का समय बचा है, जिसके चलते सभी राजनैतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में को अंतिम रूप देने में जुट गए हैं। पीएम मोदी की अध्यक्षता में यूपी और उत्तराखंड के उम्मीदवारों की सूची किसी भी वक्त जारी हो सकती है।

भाजपा की इलेक्शन कमेटी की बैठक:

  • यूपी विधानसभा चुनाव में अब एक महीने से भी कम का समय बचा हुआ है।
  • जिसके मद्देनजर सभी राजनैतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।
  • इसी के मद्देनाजर भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक बुलाई गयी है।
  • बैठक का आयोजन भाजपा के दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में किया गया है।
  • भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
  • बैठक शाम 6 बजे से शुरू होगी।

यूपी और उत्तराखंड के प्रत्याशियों की जारी होगी सूची:

  • भारतीय जनता पार्टी ने रविवार 15 जनवरी को सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक बुलाई गयी है।
  • बैठक की अध्यक्षता भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह करेंगे।
  • इलेक्शन कमेटी  की बैठक में उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के चुनावों के तहत प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगायी जाएगी।

पहले-दूसरे चरण के चुनाव के प्रत्याशियों की हो सकती घोषणा:

  • भाजपा ने रविवार को इलेक्शन कमेटी की बैठक बुलाई है।
  • जिसमें आगामी यूपी के चुनाव के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की जा सकती है।
  • सूत्रों के मुताबिक, भाजपा चुनाव के पहले-दूसरे चरण के तहत प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर सकती है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें