बीजेपी नेता भले ही कुछ बोलने से बच रहे हों, लेकिन अचानक से लखनऊ और आसपास के नगरों में संघ नेताओं की मौजूदगी से ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी नेतृत्व ठीक एक महीने पहले (president candidate) उम्मीदवार का नाम घोषित कर जिताएगा।

  • लखनऊ में अपने उम्मीदवार के नाम के खुलासे की प्रबल संभावना है।
  • संघ के बहुत बड़े नाम परभुनारायण ने पहले से ही यहां डेरा डाल दिया है।
  • क्योंकि वह अचानक कल से समारोहों में दिखने लगे।
  • नामांकन भरने की आखिरी तारीख है 28 जून है और 17 जुलाई 2017 को राष्ट्रपति का चुनाव होगा।
  • वहीं 20 जुलाई को वोटों की गिनती होगी।

ये भी पढ़ें- यूपी में सरकार आई तो राष्ट्रपति भी भाजपा का होगा!

  • राष्ट्रपति चुनाव सीक्रेट वैलेट से होगा।
  • सूत्रों के मुताबिक 20 जून शाम 4 बजे पीएम मोदी शहर में होंगे।
  • वह गवर्नर हॉउस में स्टे करेंगे।
  • वह कई डेलिगेशन से मिलेंगे।
  • साथ ही पीएम मोदी सीएम योगी के साथ संग मेट्रो कमर्शियल रन को हरी झंडी दिखाएंगे।सूचना यह भी है कि पीएम टोकन लेकर कर मेट्रो की सैर कर सकते हैं उनकी सेल्फी पोज की भी प्लानिंग भी है।

ये भी पढ़ें- वीडियो: पति व ननद की पिटाई से महिला का हुआ गर्भपात!

कई भाजपा नेताओं के सामने आ रहे नाम

  • बता दें कि राष्ट्रपति के उम्मीदवारों में जिन नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं उनमें भाजपा के कई नेता शामिल हैं।
  • इन नामों में लोक सभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, मुरली मनोहर जोशी, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, पार्टी के दलित चेहरे और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत और शिक्षाविद नरेंद्र जाधव जैसे नाम के अलावा अरुण जेटली और यूपी के एक कद्दावर ब्राह्मण नेता तक शामिल हैं।
  • ऐसे में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि राष्ट्रपति भाजपा का ही हो सकता है।

ये भी पढ़ें- चलने से पहले ही 4 बार गिर चुकी मेट्रो की शटरिंग!

राष्ट्रपति बनाने के लिए इतने चाहिए वोट

  • राष्ट्रपति चुनाव जीतने के लिए 5.49 लाख वोट चाहिए।
  • राष्ट्रपति चुनाव के लिए इस समय भाजपा के पास करीब 3.80 लाख वोट हैं।
  • जबकि भाजपा को इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए अभी भी 1.7 लाख वोट चाहिए।
  • अगर केंद्र और राज्यों के गठबंधन सहयोगियों को मिला लें तो यह अंतर करीब 70,000 वोटों का है।
  • चुनाव ऐसे में इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि राज्य में 403 विधानसभा सीटें हैं जिनकी कुल 83,824 वोटों की संख्या है।

ये भी पढ़ें- अमौसी एयरपोर्ट के पास बाइक सवार पर गिरी मेट्रो की शटरिंग!

इनसे भी कर सकते हैं संपर्क

  • मोदी सरकार के रणनीतिकार अन्नाद्रमुक जैसे संभावित सहयोगियों से बाकी वोट पाने के लिए संपर्क साध सकते हैं।
  • अन्नाद्रमुक के संसद में 50 सदस्य (लोक सभा में 37 और राज्य सभा में 13) हैं जिनके मतों का कुल मूल्य 35,400 है।
  • इसके अलावा तमिलनाडु विधानसभा में पार्टी के 135 विधायक हैं।
  • जिनके वोट (president candidate) की कीमत निर्वाचक मंडल में 23,760 है।

ये भी पढ़ें- भाजपा की मेयर ट्रैफिककर्मी से बोली- अभी तुमको हवाई जहाज बनाती हूं!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें