[nextpage title=”video” ]
भले ही भाजपा अपनी रैलियों में कानून-व्यवस्था ठीक करने का दावा कर रहीं हो। लेकिन उनके प्रत्याशी के घरवाले भी अभी से गुंडई पर उतर आये हैं। यह हम नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक ऑडियो खुद बयां कर रहा है।
अगले पेज पर सुनें धमकी भरा ऑडियो
[/nextpage]
[nextpage title=”video” ]
यह है मामला
https://youtu.be/wef9C4I66h8
- मामला गाजीपुर जिले का बताया जा रहा है।
- यहां जमानियां विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुनीता सिंह के पति परीक्षित सिंह का अभद्रता का ऑडियो वायरल हो रहा है।
- इसमें महिला भजपा प्रत्याशी के पति ने किसी बात को लेकर महिला ग्राम प्रधान को सरेआम नाच नचवाने की धमकी दी है।
- ऑडियो में रिकॉर्ड बातों से लग रहा है कि कुछ फोन करने को लेकर बात के दौरान दबंग कह रहा है कि इतना बड़ा झूठ क्यों बोल रहे हो।
- पीड़िता का पति कसम खा रहा है लेकिन दबंग कह रहा है कि इतना बड़ा झूठ क्यों बोला।
- दबंग कह रहा है कि तुम्हारी प्रधानी का कितना समय बीत गया है तो प्रधानपति कह रहा है कि एक साल बीत गया है।
- तो दबंग कह रहा है कि प्रधानी कैसे होती है यह होली के बाद हम तुमको बताएंगे।
- दबंग कह रहा है को तू पागल दीवाना हुआ है तुझे हम समझा देंगे।
- तो पीड़िता के पति ने कहा क्या गलती हुई है।
- इस पर दबंग ने कहा तुमको मैं कुछ नहीं बोलूंगा लेकिन अगर ग्राम प्रधान मीरा देवी को नाच ना नचावा दिया तो मैं अपने बाप की औलाद नहीं।
- कोई हारे जीते विधानसभा में इससे मतलब नहीं है।
- प्रधानी कैसे चलेगी ये मैं बताऊंगा।
- हालांकि इस बातचीत का ऑडियो वायरल हो गया।
- यह ऑडियो कितना सही है यह पुलिस की जांच के बाद ही पता चल पायेगा।
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#audio viral
#bjp candidate
#female village head
#Gazipur police
#husband
#Jmanian assembly
#listen audio
#Meera Devi
#Parikshit Singh
#Sunita Singh
#Threatening
#ऑडियो वॉयरल
#ऑडियो सुनें
#गाजीपुर पुलिस
#जमानियां विधानसभा
#धमकी
#पति
#परीक्षित सिंह
#भाजपा प्रत्याशी
#महिला ग्राम प्रधान
#मीरा देवी
#सुनीता सिंह
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.