उतर प्रदेश में आगामी चुनाव 2017 की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. ज्ञातव्य हो कि  बीजेपी ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. इसी के चलते बीती रात टिकट क्लियर होने के बाद शाहजहांपुर के जलालाबाद विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी अपनी गाड़ियों में झंडा लगाये सड़कों पर फर्राटा भरते और चुनाव आचार संहिता की धज्जियाँ उङाते दिखाई दिए.

उम्मीदवारों की लिस्ट में नाम आते ही किया आचार संहिता का उल्लंघन

  • यूपी में आगामी चुनाव के चलते आचार सहित लागू है.
  • ऐसे में शाहजहांपुर के जलालाबाद विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी मनोज कश्यप का नाम लिस्ट में होने के बाद मनोज कश्यप शाहजहांपुर सिटी आ गए.
  • उसके बाद जब वह रात करीब 11 बजे अपने क्षेत्र जलालाबाद जा रहे थे तब वह भी आचार संहिता की धज्जियाँ उङाते हुए दिखाई दिए.
  • गाङी पर झंडा , शीशे और नेम प्लेट उस पर उनका पद लिखा साथ ही शीशे पर पोस्टर भी लगा हुआ था.
  • उसी दौरान कोतवाली क्षेत्र के राजघाट चौकी के पास उड़नदस्ता और पुलिस की टीम चेकिंग कर रही थी.
  • मनोज कश्यप की झंडा लगी गाङी भी वहां से गुजरी जिसको उनङदस्ता टीम ने रोक लिया.
  • मजिस्ट्रेट ने प्रत्याशी से जब झंडा उतारने के लिए कहा तो प्रत्याशी मनोज कश्यप अपना रुतबा दिखाने लगे.
  • लेकिन उनङदस्ता टीम के मजिस्ट्रेट ने उनकी एक न सुनी और परमिट के बारे मे पूछने लगे
  • मजिस्ट्रेट ने कहा अगर परमिट है तो आप झंडा लगा सकते हैं पर आप को परमिट दिखाना पङेगा.
  • लेकिन बीजेपी प्रत्याशी के पास कोई परमिट नही था
  • जिसके बाद बीजेपी प्रत्याशी ने दबाव बनाने के लिए मजिस्ट्रेट से फोन पर बात करनी चाही.
  • लेकिन मजिस्ट्रेट ने फोन पर बात करते हुए मना कर दिया.
  • आखिरकार मनोज कश्यप को झंडा उतारना ही पड़ गया और उसके बाद वह अपने क्षेत्र जलालाबाद चले गए.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें