उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव 2017 के मतदान की तैयारियां बहुत ही जोरों पर हैं। सभी बड़े राजनीतिक नेता यूपी भर में चुनावी रैलियां और जनसभाएं कर रहे हैं।
- राहुल गांधी, अखिलेश यादव, मायावती, यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह तक रोज कई-कई रैलियों को संबोधित कर रहे हैं।
- लेकिन मजे की बात यह है कि अलीगढ़ जिले की इगलास विधान सभा सीट से भाजपा ने जिस प्रत्याशी को टिकट दिया है वह अपने क्षेत्र में जाता ही नहीं।
- सूत्रों के मुताबिक वह हर समय घर में बैठ कर ही रणनीति बनाया करता है।
- अब चुनावी महासमर में क्या यह प्रत्याशी भाजपा को सीट दे पायेगा या नहीं? यह तो क्षेत्र की जनता ही सुनिश्चित करेगी।
कौन है भाजपा प्रत्याशी
- यूपी के अलीगढ़ जिले की इगलास विधानसभा सीट से भाजपा ने किसान राजवीर दिलेर को अपना प्रत्याशी घोषित किया है।
- सूत्रों के मुताबिक राजवीर कभी अपने क्षेत्र में जनता से मिलना तो दूर घर से बाहर ही बहुत कम जाते हैं।
- अबी देखना यह होगा कि लोगों से बिना मिले क्या वह जनमत हासिल कर पाएंगे? यह तो आने वाला वक्त बताएगा।
- लेकिन जब इस संबंध में हमारे संवाददाता ने इस प्रत्याशी से बात करके हकीकत जानी तो भाजपा के उम्मीदवार के बोल कुछ अलग ही थे।
- राजवीर ने बताया कि हम इस सीट से पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं।
- हमारी टक्कर बसपा के तीन बार प्रत्याशी रहे राजेन्द्र सिंह से है।
- क्षेत्र में उनके पक्ष में जनता है और भाजपा को ही भारी मत मिलने वाले हैं।
- घर में बैठने को लेकर सवाल पर उन्होंने इसका खण्डन करते हुए कहा कि घर बैठ के चुनाव नहीं जीता जा सकता।
- हम अपने कार्यकर्ताओं के साथ रोज क्षेत्र में जाकर भाजपा के पक्ष में वोट डालने की अपील करते हैं।
सपा, बसपा को कभी नहीं नसीब हुई जीत
- राजवीर ने बताया कि इगलास विधानसभा सीट पिछले सैलून कांग्रेस के लिए काफी भाग्यशाली रही है।
- समाजवादी पार्टी और बसपा को यहां कभी जीत नसीब नहीं हुई है।
- इन पार्टियों के प्रत्याशी आज तक नहीं जीते है तो अब क्या जीतेंगे।
- उन्होंने बताया कि विधानसभा नंबर 77 में अगर साल 2012 चुनाव के परिणामों पर नजर दौड़ाई जाये तो राष्ट्रीय लोक दल के त्रिलोकी राम ने बसपा प्रत्याशी राजेंद्र कुमार 66146 वोटों हराकर जीत हासिल की थी।
- राजेंद्र को 8193 वोट नसीब हुए थे। आकड़ों पर अगर नजर दौड़ाई जाये तो1952 से लेकर अब तक इस सीट पर कांग्रेस 6 बार विजयी हुई है जबकि भाजपा सिर्फ एक बार।
- वहीं बसपा और समाजवादी पार्टी को इस सीट पर अब तक जीत नसीब नहीं हुई।
- उन्होंने बताया कि 2014 के लोकसभा चुनाव में भी भाजपा के उम्मीदवार सतीश कुमार गौतम ने बसपा प्रत्याशी अरविंद कुमार सिंह को 286736 वोटों हराया था।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Akhilesh Yadav
#Amit Shah
#BJP
#bjp candidate rajveer diler
#BSP
#iglas assembly
#Iglas constituency
#in 2017 assembly elections
#Mayawati
#Narendra Modi
#Rahul Gandhi
#SP
#the Prime Minister
#अखिलेश यादव
#अमित शाह
#इगलास विधानसभा सीट
#नरेंद्र मोदी
#प्रधानमंत्री
#बसपा
#भाजपा
#मायावती
#राजवीर दिलेर
#राहुल गांधी
#विधान सभा चुनाव 2017
#सपा
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.