उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के बाद सूबे में निकाय चुनाव के तहत राजनीतिक दलों के बीच मुकाबला हुआ था, गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव कुल तीन चरणों में संपन्न हुआ था, जिसके तहत शुक्रवार 1 दिसंबर को उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के मतदानों की गिनती शुरू हो गयी है, ज्ञात हो कि, निकाय चुनाव 2017 में 16 नगर निगम, 198 नगर पालिका और 438 नगर पंचायतों में मतदान किया गया था। इसी क्रम में झाँसी नगर निगम के मेयर पद का परिणाम घोषित कर दिया गया है. बता दें कि यहाँ बीजेपी के मेयर प्रत्याशी राम तीर्थ सिंघल को जीत मिली है.

BJP शहरी वोटरों की पसंद बनी हुई है:

  • आपको बता दें कि बीजेपी शहरी इलाकों की पार्टी बनी हुई है.
  • पिछली बार की तरह इस बार भी यूपी के शहरी निकायों में उसका परफॉर्मेंस बहुत अच्छा है.

BSP की यह वापसी है:

  • वहीँ बहुजन समाज पार्टी इस बार बढ़त पर है और यह उसके लिए वापसी की तरह है.
  • पार्टी ने पिछले लोकसभा चुनाव में खाली हाथ रहने और मार्च में हुए विधानसभा चुनाव में कई सीटों पर नुकसान उठाने के बाद जमीनी स्तर पर काम किया है.
  • इसका नतीजा निकायों में देखने को मिला है.

सपा-कांग्रेस खाली हाथ:

  • बता दें शहरी वोटरों के बीच सपा और कांग्रेस खाली हाथ ही नजर आ रही है.
  • वहीँ 2012 में सपा सत्ता में थी, लेकिन इस बार शहरी निकायों में उसे सफलता नहीं मिली.
  • पांच साल बाद भी उसके लिए हालात ऐसे ही हैं.

गुजरात चुनाव पर पड़ सकता असर:

  • इन चुनाव के नतीजे गुजरात विधानसभा चुनाव पर भी असर डाल सकते हैं.
  • बता दें कि वहां 9 और 14 दिसंबर को वोटिंग होनी है। रिजल्ट 18 दिसंबर को आएंगे.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें