बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता ने मेरठ की जिलाधिकारी बी. चंद्रकला के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की है। चंद्रकला पर बीजेपी प्रवक्ता ने पक्षपातपूर्ण रवैया रखने का भी आरोप लगाया है। प्रवक्ता का कहना है कि वह बीजेपी के कार्यक्रमों को जानबूझकर प्रभावित कर रही है।

डीएम सपा को कर रही सपोर्ट

  • बीजेपी ने मेरठ जिलाधिकारी की शिकायत चुनाव आयोग में दर्ज कराई है।
  • बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता डा. चन्द्रमोहन ने बताया कि मेरठ की जिलाधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रकला आत्ममुग्धता से ग्रसित है।
  • वह सोशल मीडिया और मीडिया में सुर्खी बटोरने की आदी हो गई है।
  • डीएम साहिबा जिले में सपा कार्यकर्ता के रूप में काम कर रही है।
  • वह लगातार बीजेपी के कार्यकर्ताओं और कार्यक्रमों को प्रभावित करने में लगी हुई हैं।
  • प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि मेरठ के बीजेपी जिलाध्यक्ष करूणेश नंदन गर्ग ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भेजे शिकायती पत्र के बारे में बताया।
  • इस शिकायती पत्र में कहा गय़ा है कि डीएम मेरठ चुनाव आचार संहिता का गलत हवाला देकर बीजेपी के कार्यक्रमों को अनुमति नहीं दे रही है।
  • साथ ही वह कार्यकर्ताओं को भी प्रभावित कर रही है।
  • उन पर आरोप है कि वह सपा को पूरी तरह से सहूलियत दे रही हैं।
  • बीजेपी ने तुरंत निष्पक्ष चुनाव के लिए चंद्रकला के ट्रांस्फर की मांग की है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें