Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

प्रधानमन्त्री को खत लिखकर दलित सांसद ने की सीएम योगी की शिकायत

बीते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आरोप लगा कि उन्होंने अपने एक विधायक के खिलाफ शिकायत करने वाले कारोबारी को जनता दरबार से ही भगा दिया था. आयुष सिंघल नाम का यह कारोबारी विधायक अमनमणि और उनके पिता अमरमणि त्रिपाठी की शिकायत करने योगी के पास गया था। अब भाजपा के ही के एक दलित सांसद ने मुख्यमंत्री के खराब रवैये से परेशान होकर प्रधानमन्त्री को खत लिख कर इस बात की शिकायत की है.

यूपी में CM योगी से नाराज हैं दलित सांसद:

भाजपा सरकार से दलित नाराज रहते है, यह हाल के सालो में स्पष्ट हो गया है. लेकिन खुद उनके ही दलित सांसदों के प्रति भी सरकार का रवैया समान ही है. यूपी सरकार के सांसद छोटेलाल खरवाल ने मुख्यमंत्री योगी के रवैये से परेशान को होकर प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी को एक खत लिखा है. दलित सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अपना दर्द बयान किया है. खरवार की चिट्ठी में यूपी प्रशासन द्वारा उनके घर पर जबरन कब्जे और उसे जंगल की मान्यता देने की शिकायत की गई है.

मोदी को लिखे पत्र में बीजेपी सांसद ने कहा है कि जिले के आला अधिकारी उनका उत्पीड़न कर रहे हैं. इस मामले में दो बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत की, लेकिन सीएम ने उन्हें डांटकर भगा दिया. जमीन पर कब्जे को लेकर बीजेपी सांसद ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर इंसाफ की गुहार लगाई है. सांसद ने पीएम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र पांडेय और संगठन मंत्री सुनील बंसल की शिकायत की है.

इससे पहले लखनऊ में निर्दलीय विधायक अमनमणि पर जमीन कब्जा करने का आरोप लगा था. इसके बाद दूसरा मामला रॉबर्ट्सगंज से बीजेपी सांसद छोटेलाल खरवार की जमीन है.

छोटेलाल खरवार का आरोप:

बीजेपी के दलित सांसद ने कहा कि पार्टी के कुछ लोग उनके खिलाफ टिकट काटने की साजिश भी रच सकते हैं. उन्होंने कहा, ‘हां, मैं पार्टी से नाराज हूं. प्रधानमंत्री को लिखकर दिया है, क्योंकि मेरे खिलाफ साजिश की गई है. सपा-बसपा के साथ-साथ बीजेपी के लोगों ने मिलकर मेरे भाई को ब्लॉक प्रमुख के पद से हटवाया है, हमारे ऊपर हमले हुए हैं.’ उन्होंने कहा, ‘हमारे विरोधियों ने मेरे कान पर पिस्टल लगाया, लेकिन किसी पुलिस वाले कोई सुनवाई नहीं की, हम थानेदार से लेकर डीजीपी तक से मिल चुके हैं, हमारी बात किसी ने नहीं सुनी.’

सावित्रीबाई फुले के बाद खरवार भी नाराज:

उत्तर प्रदेश में दलित सांसदों के अंदर नाराजगी बढ़ती जा रही है. बहराइच से बीजेपी सांसद सावित्रीबाई फुले के बाद रॉबर्ट्सगंज से सांसद छोटेलाल खरवार भी नाराज नजर आ रहे हैं. छोटेलाल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी नाराज हैं, क्योंकि सीएम ने उनके ऊपर हुए हमले के बाद भी कोई ध्यान नहीं दिया.

बीजेपी सांसद ने कहा ,”मैं पार्टी क्यों छोडूंगा? बीजेपी किसी की बपौती नहीं है, मेरी भी पार्टी है. मैं अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हूं, मेरे साथ ऐसा सुलूक हो सकता है, तो किसी के साथ भी ऐसा हो सकता है. उन्होंने बताया की उन्हें पीएम मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर पूरा भरोसा है कि वे दलितों के साथ अन्याय नही होने देंगे.

 

Hit and Run case: पीड़ित नही चाहते सलमान को मिले सजा

Related posts

प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण पहुँचे कौशाम्बी, सांसद विनोद सोनकर व जिले के दो विधायक शीतला प्रसाद, लालबहादुर मौजूद, पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, डीएम एसपी भी मौजूद, सरस हाल में 2 बजे होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस।

Ashutosh Srivastava
6 years ago

प्रचार कौन करेगा, कौन नहीं करेगा यह सारहीन- रामगोपाल यादव

Divyang Dixit
8 years ago

सपा छोड़ बीजेपी का दामन थामेंगे मुलायम के दो ‘बेहद करीबी’

Kamal Tiwari
7 years ago
Exit mobile version