Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

यूपी से राज्यसभा सांसद बनेंगे अरुण जेटली, बीजेपी ने जारी की लिस्ट

rajya sabha candidates

rajya sabha candidates

यूपी की 2 लोकसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के बाद सभी की नजर राज्य सभा के लिए होने वाले चुनावों पर लगी हुई है। 10 राज्य सभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों में 8 सीटें भाजपा को मिलना तय है। इसके अलावा 1 सीट सपा और 1 सपा-बसपा के संयुक्त प्रत्याशी को मिलेगी। वित्त मंत्री अरुण जेटली को उत्तर प्रदेश के कोटे से राज्य सभा भेजने का फैसला भाजपा नेतृत्व ने किया है। भारत सरकार में अब उत्तर प्रदेश से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह के बाद वित्त मंत्री राज नाथ सिंह सांसद बनेंगे।

भाजपा ने 8 प्रत्याशी किये घोषित :

सपा और बसपा के बाद राज्यसभा चुनाव के लिए सत्तारूढ़ बीजेपी ने भी अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। बीजेपी ने 8 राज्यों के लिए अपने राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। इसमें यूपी से वित्त मंत्री अरुण जेटली, मध्य प्रदेश से केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत और धर्मेंद्र प्रधान, गुजरात से केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया और पुरुषोत्तम रुपाला, हिमाचल प्रदेश से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और बिहार से केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, राजस्थान से बीजेपी महासचिव भूपेंद्र यादव का नाम शामिल है।

 

ये भी पढ़ें: आलमनगर बस स्टेशन की भव्यता है कमाल की, 1400 बसों का होगा संचालन

सपा-बसपा ने उतारे अपने उम्मीदवार :

भाजपा के पहले सपा ने अपने 1 सीट के कोटे के लिए जया बच्चन को राज्यसभा उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी ने दलित समीकरण साधते हुए भीमराव अंबेडकर को प्रत्याशी बनाया है। उत्तर प्रदेश से 10 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव होना है। इसके अलावा महाराष्ट्र और बिहार से 6-6 राज्य सभा सदस्यों का चुनाव होना है। मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल से 5-5 तो ओडिशा, राजस्थान, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से 3-3 सीटों के लिए चुनाव होना है। इन चुनावों का काफी असर 2019 के लोकसभा चुनावों पर पड़ेगा।

 

ये भी पढ़ें: अमेठी में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी पीएम आवास योजना, सीएम से शिकायत

Related posts

फर्रूखाबाद- घने कोहरे के कारण टैंकर व बस की टक्कर

kumar Rahul
7 years ago

UPPCL आज से शुरू करेगा 10 हजार करोड़ के बकाये बिल की वसूली!

Divyang Dixit
8 years ago

महिला ने दो लोगों पर लगाए सामूहिक दुष्कर्म के आरोप-फोन कर कार के पास बुलाया,जबरिया कार में ले जाने के आरोप

Desk
4 years ago
Exit mobile version