भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश मंत्री वीरेंद्र तिवारी ने शुक्रवार दोपहर भारत निर्वाचन के अधिकारियों से मिलकर प्रदेश के मुख्यनिर्वाचन अधिकारी से लखनऊ में 170, सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों के स्थलों के पुनः निर्धारण की मांग दोहराई। भाजपा नेता ने बताया कि इसके पहले 3 नवम्बर 2016 को भारत निर्वाचन अधिकारी एवं प्रदेश के मुख्यनिर्वाचन अधिकारी को मतदाताओं की असुविधा के विषय में पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुए मतदान केंद्रों के स्थलों के पुनः निर्धारण की माँग की गयी थी।

यह है सपा विधायक पर आरोप

  • उन्होंने अपनी मांग को दोहराते हुए तर्क देते हुए कहा कि निर्वाचन कार्य में लगे।
  • राज्य की सपा सरकार के अधिकारियों द्वारा लखनऊ में 170, सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं राज्यमंत्री मंत्री शारदा प्रताप शुक्ला के दबाव में जानबूझकर नगरी क्षेत्र में मतदान केंद्रों को मतदाताओं की सुविधानुसार नहीं बनाया गया।
  • जिसके फलस्वरूप आगे आने वाले विधानसभा चुनाव में मत प्रतिशत प्रभावित होगा।
  • जबकि आयोग की मनसा शत प्रतिशत मतदान कराने की है।
  • उन्होंने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में मतदान केंद्रों को मानक निर्देशों के बावजूद घुमावदार दूरी, हाईवे, रेलवे लाइन को नजरंदाज करके सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्र बनाये गए हैं।
  • उन्होंने शहरी क्षेत्र के मतदाताओं की सुविधानुसार लखनऊ में 170, सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र के शहरी क्षेत्र के मतदान केंद्रों के बनाये जाने की मांग की है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें