बीजेपी में टिकट को लेकर अंतर्कलह बढ़ती ही जा रही है। अब बीजेपी के एक नेता ने पार्टी पर टिकट बेचने का आरोप लगाया है। साथ ही उसने टिकट न मिलने पर पार्टी कार्यालय के सामने आत्मदाह करने की धमकी दी है। इस नेता के आरोप के बाद पार्टी के नेता व प्रवक्ता बेहद सक्रिय हो गए है। इस संबंध में पार्टी का कहना है कि पैसे लेकर टिकट बेचने का आरोप पूरी तरह से गलत है।
बीजेपी ने टिकट बेचने के आरोप पर दी सफाई
- पार्टी प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने पैसे लेकर टिकट लेने के आरोप का सिरे से खारिज कर दिया है।
- उन्होंने कहा कि पार्टी में पैसे लेकर टिकट देने का आरोप गलत है।
- शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि राकेश दुबे पार्टी के पुराने कार्यकर्ता है,
- पार्टी के लिए बहुत सारे नेता और कार्यकर्ता इमानदारी से काम कर रहे है।
- लेकिन पार्टी सबको टिकट नहीं दे पाती,
- ऐसे में कार्यकर्ताओं को इस बात का ध्यान रखना चाहिए, साथ ही वह पार्टी हित में काम करें।
- त्रिपाणी ने राकेश दुबे से आग्रह किया कि वह आत्महत्या जैसा कदम न उठाए।
- उन्होंने राकेश से आकर मिले के लिए कहा, साथ ही बोला कि पार्टी हित में काम करते रहें।
पैसे के लिए कटा टिकट
- शाहजहांपुर से बीजेपी नेता राकेश दुबे पार्टी पर टिकट बेचने का गंभीर आरोप लगाया है।
- राकेश दुबे का दावा है कि वह 2012 में बीजेपी के लिए आमागी चुनाव की नीव तैयार कर रहे हैं।
- उनका ददरौल विधानसभा सीट से टिकट तय था।
- लेकिन आखिरी समय पर उनका टिकट पैसे के लिए काट दिया गया।
- उन्होंने आरोप लगाया कि जिलाध्यक्ष जितेंद्र राठौर ने पैसा लेकर उनका टिकट कटवा दिया।
- वहीं राकेश कुमार ने शीर्ष नेताओं पर भी कई गंभीर आरोप लगाए।
टिकट नहीं मिला तो करूंगा आत्मदाह
- पार्टी के शीर्ष नेताओं के इस कदम से राकेश दुबे बेहद आहत है।
- उनका कहना है कि वह पार्टी के लिए सालों से काम कर रहे है।
- उन्होंने कहा कि यदि मुझे टिकट नहीं दिया गया, तो मैं कार्यालय के सामने ही कल आत्मदाह करूंगा।
बाहरी लोगों को पार्टी दे रही टिकट
- बीजेेपी नेता राकेश दुबे ने आरोप लगाया कि पार्टी चंद दिन पहले आए लोगों को टिकट दे रही है।
- उन्होंने दावा किया कि बीजेपी की सर्वे रिपोर्ट में मेरा नाम था।
- लेकिन महज कुछ दिन पहले पार्टी में आए शख्स को टिकट दे दिया गया।
- पार्टी ऐेसे लोगों को टिकट दे रही है, जो कई पार्टियों से निकाले जा चुके हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
##upelection
##upelection2017
##UPElections2017
#BJP
#bjp selling tickets
#bjp supporters
#BLAM ON BJP
#UP Election 2017
#ददरौल विधानसभा सीट
#बीजेपी
#बीजेपी कलह
#बीजेपी नेता राकेश दुबे
#बीजेपी लिस्ट
#बीजेपी शाजहांपुर
#यूपी चुनाव
#यूपी चुनाव 2017
#शलभ मणि त्रिपाठी
#शाहजहांपुर
#सपा
#समाजवादी पार्टी