बीजेपी जिला अध्यक्ष का विवादित बयान: देश के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को बताया इस्लामिक

  •  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा  भगवान हनुमान जी की जाति  बताए जाने के बाद  देशभर में  उसकी निंदा की गई थी |
  • मगर  मुजफ्फरनगर के  भाजपा जिलाध्यक्ष ने  मुख्यमंत्री से चार कदम आगे चलते हुए  देश की मीडिया को ही मजहब में बांटकर  देश की इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को  इस्लामिक करार देते हुए  कहा कि  जो इलेक्ट्रॉनिक मीडिया इस देश का है वो सारा इस्लामिक है |
  • टोटल मीडिया इस्लामिक है, इस्लामिक देशों से बहुत सारा पैसा यहां आता है इसलिए मैं आपसे कहता हूं की टीवी की बातों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं यह सारी मैनेज खबरें देते हैं सब पैसा लेकर खबरें देते हैं |
  •   देश में जहां एक और राफेल मामले में कांग्रेस द्वारा भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं वहीं इस मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले से भाजपा ने राहत की सांस ली है |
  • जिस वजह से भाजपा के हाथ से तीन राज्य चले गए और राफेल पर सफाई देते देते भाजपा को देश के 70 बड़े शहरों में प्रेस वार्ता करनी पड़ गई |
  • मगर उसके बावजूद भी भाजपा के कुछ बड़बोले नेता अपनी भाषा शैली पर लगाम लगाने के बजाए कहीं भी कुछ भी विवादित बयान देने से बाज नहीं आ रहे है |
  • मामला जनपद मुजफ्फरनगर का है जहां भाजपा जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी थाना भोपा क्षेत्र के गांव बिहार गढ़ में जन समस्या सुनने के लिए गए ग्रामीणों से बातचीत करते हुए उन्होंने मंच से पहले तो सपा बसपा और कांग्रेश को जमकर कोसा और पब्लिक को इन पार्टियों दूर रहने की सलाह दी
  • जिसके बाद जिलाध्यक्ष आपा खो बैठे और उसी श्रेणी में  देश की इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को रखते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष ने देश की इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को भी मजहब मैं बांटते हुए देश की इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को इस्लामिक करार दे दिया
  • भाजपा जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी ने मंच से कहा कि जो इलेक्ट्रॉनिक मीडिया इस देश का वो सारा इस्लामिक है  |
  • टोटल मीडिया इस्लामिक है इस्लामिक देशों से बहुत सारा पैसा यहां आता है इसलिए मैं आपसे कहता हूं की टीवी की बातों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं यह सारी मैनेज खबरें देते हैं |
  • सब पैसा लेकर खबरें देते हैं  उन्होंने जनता को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से भी दूरी बनाए रखने की सलाह दी आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगवान हनुमान की जाति बता कर भाजपा के लिए मुसीबत खड़ी की थी जिसकी चौतरफा निंदा की गई थी |
  • अब मुजफ्फरनगर के भाजपा जिलाध्यक्ष ने मीडिया को भी मजहब का सर्टिफिकेट देकर शर्मसार कर देने वाला बयान दिया है  |

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Inline Related Posts” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें