Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

मोबाइल से खेलना बंद कर अपने को परिपक्व बनाएं अखिलेश: डा. चन्द्रमोहन

BJP Dr Chandramohan attacks on SP Akhilesh yadav

BJP Dr Chandramohan attacks on SP Akhilesh yadav

भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि अखिलेश यादव भले ही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए हों, लेकिन उनमें लड़कपन अभी भी पूरी तरह हावी है। पिछली सपा सरकार के मुख्यमंत्री के तौर पर किसी कार्यक्रम में मौजूद रहने के दौरान अखिलेश यादव सरकारी कामकाज पर ध्यान देने की बजाय अपने मोबाइल पर व्यस्त रहते थे। सरकारी कामकाज में ध्यान न देने पर जनता ने विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव की पार्टी को बुरी हार देकर सजा दी है।

सोशल मीडिया पर अनाप-शनाप पोस्ट करते रहते हैं अखिलेश

प्रदेश पार्टी मुख्यालय पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्रमोहन ने कहा कि बावजूद इसके अखिलेश यादव गंभीर राजनीति करने की बजाय दिनभर सोशल मीडिया पर अनाप-शनाप पोस्ट करते रहते हैं। सरकार जाने के बाद खाली हो चुके अखिलेश यादव अब अपना पूरा समय मोबाइल से खेलने में ही दे रहे हैं। इन्हीं कुछ कारणों से बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा मायावती ने अखिलेश यादव में अनुभव की कमी की बात कही है। अपना लड़कपन दिखाते हुए अखिलेश यादव ने ट्वीट के जरिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कर्नाटक का चुनाव प्रचार छोड़कर यूपी आने और कर्नाटक में ही मठ बनाने की बचकानी बात कही है।

दैवीय आपदा में दिये अधिकारियों को राहत पहुंचाने का आदेश

प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्रमोहन ने कहा कि अखिलेश यादव नादानी में यह समझ रहे हैं कि जिस तरह से यूपी में उन्होंने अपनी पार्टी की सरकार चलाई थी उसी तरह मुख्यमंत्री योगी आदित्नाथ भी सरकार चला रहे हैं। यूपी में योगी आदित्यनाथ अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ एक टीम बनाकर प्रदेश के विकास के लिए काम कर रहे हैं। सूबे में दैवीय आपदा की विभीषिका आते ही मुख्यमंत्री ने फौरन प्रभावित जिलों में अधिकारियों को राहत पहुंचाने का आदेश दिया। इस विपदा की घड़ी में भाजपा सरकार ने जिस तत्परता से प्रभावित नागरिकों को मदद पहुंचाई है वह अभूतपूर्व है।

दंगे के दौरान अखिलेश सैफई में नाच-गाना देखने में थे व्यस्त

प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्रमोहन ने कहा कि मुख्यमंत्री भले ही कर्नाटक प्रवास कर रहे हों लेकिन वह पीड़ितों को राहत पहुंचाने की कार्य की लगातार मॉनीटरिंग भी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार और पार्टी से जुड़ी जिम्मेदारियों के बीच सांमजस्य बिठाकर दिन-रात जनता के उत्थान के लिए कार्य कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर सपा सरकार में हुए मुजफ्फरनगर दंगे के दौरान अखिलेश यादव सैफई में नाच-गाना देखने में व्यस्त थे। अखिलेश यादव तो पूरी आरामतलबी के साथ अपने सरकारी आवास में ही समय बिताया करते थे। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में कामकाज की एक सख्त संस्कृति पैदा की है।

विकास के नए प्रतिमान गढ़ रहा है यूपी

प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्रमोहन ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं नियमित अपने सरकारी दफ्तर में बैठकर कामकाज संपादित करते हैं। इसी मेहनत का परिणाम भी अब सामने है जब यूपी अब दूसरे प्रदेशों को पीछे विकास के नए प्रतिमान गढ़ रहा है। इससे विपक्षी नेता बौखला गए हैं और हताशा में इधर-उधर की बातें कर रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः

सपा सांसद प्रवीण निषाद ने की गांधी-नेहरू से जिन्ना की तुलना

AMU विवाद: हम पर जो हमला हुआ, उसका जवाब हम देंगे- जमीर उल्लाह

कैराना उपचुनाव: पूर्व सांसद को सपा ने बुलाया लखनऊ, हो सकती हैं प्रत्याशी

सूर्य प्रताप शाही ने खाया धर्मशाला में खाना, नहीं छोड़ सके वीआईपी कल्चर

हरदोई: कंधों पर टांग कर मरीज को जिला कारागार लेकर पहुंची संवेदनहीन पुलिस

सीतापुर में आदमखोर कुत्तों प्रकरण में समाजवादी पार्टी की जांच समिति का दौरा

Related posts

वीडियो: सरकारी एम्बुलेंस ना मिलने से प्रसूता और शिशु की मौत!

Sudhir Kumar
8 years ago

सीलिंग की कार्रवाई का मजाक बना रहे एलडीए इंजीनियर

kumar Rahul
7 years ago

सपा सरकार से 7 गुना अधिक गेहूं खरीद की गई: सूर्य प्रताप शाही

Shivani Awasthi
7 years ago
Exit mobile version