पुलवामा हमले के लिए भाजपा सरकार है दोषी: रामगोपाल यादव
- सिरसागंज के गांव कठफोरी में आयोजित सभा में सपा के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने कहा कि आतंकी हमले के लिए भाजपा सरकार है दोषी।
- भाजपा ने महबूबा मुफ्ती के साथ मिलकर सरकार न बनाई होती तो ऐसा नहीं होता।
- अगलवादियों और आतंकवादियों की समर्थक पार्टी पीडीपी है।
- इसकी बजह से घाटी में आतंकवाद की नई पौध पैदा हो गई
- सभी जानते हैं कि घाटी में आंतकवादियों को संरक्षण कौन दे रहा था।
- देश की इंटेलीजेंस भी पूरी तरह से फेल हो गई, हर बार कह दिया जाता है चूक हुई।
uttar Pradesh Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमेंफेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर परफॉलो करें
यूट्यूबचैनल (YouTube) को सब्सक्राइब करें
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]