उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर बीजेपी विरोधियों पर काफी मुखर हो चुकी है। बीजेपी सपा-कांग्रेस के गठबंधन को लगातार आड़ें हाथ लेते हुए, उसके यूपी चुनाव में पूरी तरह विफल होने का दावा कर रही है। बीजेपी नेता राहुल गांधी के बयानों और सपा में टिकट की कलह को बार-बार निशाना बना रही है।

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर कसा तंज

  • बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल की जमकर आलोचना की।
  • उन्होंने कहा कि इस बार यूपी चुनाव में कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल पाएंगी।
  • उसकी गठबंधन की नीति पूरी तरह विफल होने वाली है।
  • उन्होंने कहा कि कांग्रेस के युवा नेता बनने वाले राहुल गांधी का युवा ही मज़ाक उड़ाते है।
  • उनका इशारा राहुल गांधी को बयानों को लेकर था।
  • मौर्य ने सपा प्रमुख मुलायम सिंह के प्रचार अभियान में भाग ना लेने पर तंज कसा।
  • उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह के प्रचार करने या ना करने से बीजेपी को कोर्इ फर्क नहीं पड़ेगा।

गरीबों के लिए होगी बीजेपी की सरकार

  • केशव प्रसाद मौर्य ने बीजेपी के घोषणा पत्र (संकल्प पत्र) की बात कहीं।
  • जिसमें गरीबों का खास ध्यान रखा गया है।
  • उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार गरीबों के लिए काम करेगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें