भाजपा उत्तर प्रदेश के नए प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्या राजधानी लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए। प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर उनकी पहली प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने समाजवादी पार्टी और बसपा पर निशाना साधा, उनकी प्रेस कांफ्रेंस के मुख्य बिंदु:

  • “उत्तर प्रदेश सरकार किसानों की उपेक्षा कर रही है”।
  • “बुंदेलखंड की स्थिति भयावह”।
  • “सूबे की सरकार को बुंदेलखंड की कोई चिंता नहीं”।
  • “बुंदेलखंड को केंद्र सरकर की ओर से दिए गए राहत पैकेज का कोई लाभ नहीं”।
  • “भ्रष्टाचार में डूबी है सरकार”।
  • “रोजगार के लिए कुछ नहीं कर रही सरकार”।
  • “पीएचडी धारक हैं बेरोजगार”।
  • “सपा सरकार हर मोर्चे पर विफल”।
  • “प्रदेश में सपा परिवारवाद और बसपा जातिवाद की राजनीति करते हैं”।
  • “उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए भाजपा प्रतिबद्ध”।
  • “265 सीटों के लक्ष्य को पूरा करेगी पार्टी”।
  • “उत्तर प्रदेश को सपा और बसपा मुक्त प्रदेश बनायेंगे”।
  • “गांव के किसानों को लाभ पहुँचाना है”।
  • “कानून की नाम की चीज़ नही है प्रदेश में”।
  • “प्रदेश में बेरोजगारी का बोलबाला, चपरासी के लिए आते हैं लाखों आवेदन”।
  • “केंद्र सरकार यूपी सरकार की पूरी मदद कर रही है”।
  • “मेरे ऊपर मुकदमे कार्यकर्ताओं की लड़ाई के है”।
  • “राम मंदिर मुद्दे पर नहीं, विकास के मुद्दे पर लड़ेंगे चुनाव”।
  • “कम से कम 265 और अधिक से अधिक 403 सीटें जीतेगी पार्टी”।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें